मंडी:हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी है. सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर व अन्य श्रेणी के 215 पद भरे जाएंगे. ईवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड हेड ऑफिस शिमला ने सिक्योरिटी गार्ड के 100, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट वर्धमान के 60 और सेल्स एग्जीक्यूटिव गोदरेज के 35 पद अधिसूचित किए हैं.
इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 10 सितम्बर को उप-रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक लिया जाएगा. इन पदों के लिये पुरूष व महिला अभ्यर्थी दोनों पात्र हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी उप-रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर सुमित ने बताया "इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर मौके पर पहुंचकर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं."
ये है शैक्षणिक योग्यता
प्रभारी उप-रोजगार कार्यालय सुमित ने बताया सिक्योरिटी से संबंधित इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन रखी गई है. आवेदक पुरुष की लम्बाई 5 फीट 7 इंच और भार 60 किलोग्राम होना चाहिए. वहीं, महिला आवेदकों की लंबाई 5 फीट 4 इंच होनी चाहिए और भार 48 किलोग्राम होना चाहिए. इन पदों के लिए 20 से 36 साल तक की उम्र वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.