हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के साथ इन पदों पर निकली भर्ती, ₹25 हजार मिलेगी सैलरी - job vacancy in Himachal - JOB VACANCY IN HIMACHAL

Job in Himachal: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, सेल्स एग्जीक्यूटिव गोदरेज और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट वर्धमान के पदों पर इंटरव्यू होगा.

हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर
हिमाचल के युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 4, 2024, 7:40 PM IST

Updated : Sep 4, 2024, 7:56 PM IST

मंडी:हिमाचल के युवाओं के लिए खुशखबरी है. सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर व अन्य श्रेणी के 215 पद भरे जाएंगे. ईवान सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड हेड ऑफिस शिमला ने सिक्योरिटी गार्ड के 100, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 20, मैन्युफैक्चरिंग यूनिट वर्धमान के 60 और सेल्स एग्जीक्यूटिव गोदरेज के 35 पद अधिसूचित किए हैं.

इन पदों के लिए साक्षात्कार आगामी 10 सितम्बर को उप-रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर में सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक लिया जाएगा. इन पदों के लिये पुरूष व महिला अभ्यर्थी दोनों पात्र हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी उप-रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर सुमित ने बताया "इन पदों के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि व स्थान पर मौके पर पहुंचकर इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं."

ये है शैक्षणिक योग्यता

प्रभारी उप-रोजगार कार्यालय सुमित ने बताया सिक्योरिटी से संबंधित इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं, बारहवीं और ग्रेजुएशन रखी गई है. आवेदक पुरुष की लम्बाई 5 फीट 7 इंच और भार 60 किलोग्राम होना चाहिए. वहीं, महिला आवेदकों की लंबाई 5 फीट 4 इंच होनी चाहिए और भार 48 किलोग्राम होना चाहिए. इन पदों के लिए 20 से 36 साल तक की उम्र वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

अधिकतम 25 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी

चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 12 हजार रुपये से लेकर 25 हजार रुपये तक सैलरी मिलेगी. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में 9 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन व इंसेंटिव दिया जायेगा. इसके अलावा ईपीएफ व ईएसआई लाभ दिये जाएंगे. इच्छुक आवेदक अपने मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, रोजगार पंजीकरण पत्र व अन्य प्रमाणपत्रों के साथ पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ व उप रोजगार कार्यालय जोगिंदर नगर में 10 सितम्बर को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नियोक्ता के समक्ष साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं.

इन राज्यों में मिलेगी तैनाती

चयनित अभ्यर्थियों को हिमाचल, पंजाब व हरियाणा में तैनाती दी जाएगी. इच्छुक आवेदक ऑनलाइन साइट www.eemis.hp.nic.in पर जाकर कैंडिडेट लॉगइन कर साइन अप करके अपनी लॉग इन आईडी बना लें. लॉग इन आईडी बनने के बाद सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा. साक्षात्कार में भाग लेने के लिए आने वाले अभ्यर्थियों को दैनिक यात्रा व भत्ता नहीं दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:टीचर्स डे पर हिमाचल में इतने शिक्षकों को मिलेगा सम्मान, इस बार अध्यापकों का लिया गया है इंटरव्यू

Last Updated : Sep 4, 2024, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details