छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों में भर्ती, आरक्षण रोस्टर जारी - RECRUITMENT IN HEALTH DEPARTMENT

स्वास्थ्य विभाग के 17 पदों पर भर्ती के लिए आरक्षण रोस्टर जारी हुआ है.

Recruitment in Health Department of CG
स्वास्थ्य विभाग में निकली भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2025, 3:52 PM IST

सुकमा: खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) मद के अंतर्गत मानदेय पर स्टॉफ नर्स, लैब टेक्निशियन और फार्मासिस्ट ग्रेड-02 के रिक्त पदों की भर्ती होनी है. सुकमा कलेक्टर के अनुमोदन के बाद कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-सुकमा के विज्ञापन में चयन समिति के निर्णय के मुताबिक पदों पर आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए भर्ती की जाएगी.

इन पदों के लिए निकाली भर्ती :सुकमा जिले के स्वास्थ्य विभाग में स्टॉफ नर्स के कुल 10 विज्ञापित पदों पर भर्ती निकली है. इनमें से 8 पद अनुसूचित जनजाति, 1 पद अन्य पिछड़ा वर्ग और 1 पद अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है. वहीं लैब टेक्निशियन के कुल 2 रिक्त पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें से 1 पद अनुसूचित जनजाति और 1 पद अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षिकत है. इसके साथ ही फार्मासिस्ट के 5 रिक्त पदों पर भी भर्ती होना है, जिसमें से 4 पद अनुसूचित जनजाति और 1 पद अनारक्षित वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है.

आरक्षण रोस्टर के आधार होगी भर्ती : आरक्षण रोस्टर के आधार पर विज्ञापित पदों में भर्ती की जाएगी. इसके बाद भी पद रिक्त रहने की स्थिति में अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी. इसके अलावा भर्ती के लिए बाकी नियम और शर्तें पहले जैसी ही रहेगी.

भिलाई में चेन स्नेचिंग गैंग का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड को जबलपुर से किया गिरफ्तार
नए साल 2025 के लिए अवकाश घोषित, देखिए छुट्टियों का कैलेंडर
गरियाबंद में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 माओवादी ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details