छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में भर्ती, जानिए डिटेल्स - RECRUITMENT IN ATMANAND SCHOOL

सुकमा के स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जनवरी है.

Recruitment in Swami Atmanand School
स्वामी आत्मानंद विद्यालय में भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 3, 2025, 4:12 PM IST

सुकमा : प्रदेश के सुकमा जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पावारास, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कोंटा और स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छिन्दगढ़ के लिए शैक्षिक और गैर शैक्षिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है.

इन पदों के लिए निकली भर्ती : जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी के मुताबिक, स्कूलों में व्याख्याता, शिक्षक, व्यायाम शिक्षक, प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक, प्रयोगशाला सहायक, ग्रंथपाल और सहायक ग्रेड 2 के पदों पर भर्ती होनी है. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि : इच्छुक अभ्यर्थी विज्ञापन में दी गई शर्तों और योग्यताओं के मुताबिक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 13 जनवरी तक भेज सकते हैं. बंद लिफाफे में स्पीड पोस्ट, रजिस्टर्ड डाक से या खुद कार्यालयीन समय शाम 5 बजे तक आवेदन जमा कर सकते हैं. निर्धारित समय सीमा के बाद मिले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.

आधिकारिक वेबसाइट पर देखें विज्ञप्ति : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में भर्ती की अधिक जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप, नियम-शर्तें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर उपलब्ध है. इसके साथ ही सुकमा जिले की आधिकारिक वेबसाइट https://sukma.gov.in/ पर भी भर्ती से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है.

नए साल 2025 के लिए अवकाश घोषित, देखिए छुट्टियों का कैलेंडर
सुकमा में स्वास्थ्य विभाग के रिक्त पदों में भर्ती, आरक्षण रोस्टर जारी
भिलाई में चेन स्नेचिंग गैंग का भंडाफोड़, मास्टरमाइंड को जबलपुर से किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details