छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी में वैकेंसी, दंतेवाड़ा और धमतरी में हो रही बहाली - RECRUITMENT FOR VACANT POSTS

दंतेवाड़ा में 21 जनवरी तक आवेदन की अंतिम तारीख है. धमतरी में 23 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.

Recruitment in Anganwadi
दंतेवाड़ा और धमतरी में हो रही बहाली (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2025, 7:44 PM IST

दंतेवाड़ा/धमतरी:इंटीग्रेटेड चाइल्ड एंड डेवलपेंट प्रोजेक्ट दंतेवाड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद खाली हैं. खाली पड़े पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरु की गई है. आंगनबाड़ी में काम करने के लिए इच्छुक महिलाओं से आवेदन मंगाए गए हैं. एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा की ओर से बताया गया है कि 21 जनवरी तक आवेदन फार्म जमा लिया जाएगा.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनने का मौका: एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा की ओर से कहा गया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद पर भर्तियां होनी हैं. ये भर्तियां आंगनबाड़ी केन्द्र दंतेवाड़ा ब्लॉक कॉलोनी पालना घर के लिए किया जाएगा. इसके साथ आंवराभाटा जी. ए. डी. कॉलोनी पालना घर के लिए भर्तियां की जाएंगी. आवेदन करने वाले संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र के होने चाहिए. इच्छुक आवेदनकर्ताओं से 21 जनवरी तक आवेदन जमा करने को कहा गया है. 21 जनवरी की शाम 5 बजे तक ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा. विभाग की ओर से कहा गया है कि किसी और जानकारी के लिए वो महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में सम्पर्क कर सकते हैं.

धमतरी में सहायिका के पद खाली: एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र बेलरगांव चालीपारा में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती होनी है. इच्छुक महिलाओं से 23 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. परियोजना अधिकारी ने बताया कि 18 से 44 वर्ष तक आयु सीमा भर्ती के लिए रखी गई है. स्थानीय लोगों को ही मौका दिया जाएगा. विभाग की ओर से कहा गया है कि आठवीं पास भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन रजिस्टर्ड डाक के जरिए तय समय सीमा के भीतर करना है.आयु के संबंध में सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र एवं मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड की अंकसूची ही मान्य की जाएगी.

आने वाले 5 सालों में नए क्षेत्र में रोजगार को मिलेगा बढ़ावा, इन सेक्टरों के नौकरी में आएगी गिरावट
जगदलपुर में कम्प्यूटर टीचर डाटा ऑपरेटर की जॉब, बलौदाबाजार में सखी सेंटर के लिए वैकेंसी
सहायक शिक्षकों की बर्खास्तगी पर बोले बघेल, ''ये पहली सरकार है जो दी गई नौकरी छीन रही''

ABOUT THE AUTHOR

...view details