अंबिकापुर: सैनिक स्कूल में विद्यार्थियों के एडमिशन को लेकर अभी हाल में विज्ञापन निकला था. उसके बाद अब सैनिक स्कूल अंबिकापुर में नौकरी को लेकर विज्ञापन निकालाय गया है. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगा. टीचिंग पोस्ट के लिए यह वैकेंसी आई है. नौकरी से जुड़ा टेस्ट 20 जनवरी 2025 को होगा. जो अभ्यर्थी इस नौकरी के लिए सिलेक्ट होंगे उन्हें कुल 72,828 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा.
PGT इंग्लिश के पर पर आई वैकेंसी: अंबिकापुर सैनिक स्कूल में पीजीटी अंग्रेजी के शिक्षक पद पर वैकेंसी आई है. यह नौकरी अनुबंध के आधार पर होगी. एक जनवरी 2025 तक उम्मीदवार की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र सीमा में किसी भी तरह की कोई रियायत नहीं दी जाएगी. पदों की बात करें तो कुल एक पद के लिए यह नौकरी निकाली गई है.
सैनिक स्कूल में भर्ती का विज्ञापन (ETV BHARAT)
पीजीटी इंग्लिश के लिए क्या है योग्यता?: पीजीटी इंग्लिश पद के लिए योग्यता की बात करें तो रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से अंग्रेजी विषय में दो साल की पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री अथवा मास्टर डिग्री होनी चाहिए. यह डिग्री आरसीई एनसीईआरटी के तहत होनी चाहिए. न्यूनतम 50 फीसदी अंक के साथ यह डिग्री होनी चाहिए. इससे कम अंक वाले इस पद के लिए आवेदन के हकदार नहीं है. इसके अलावा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 फीसदी अंक के साथ बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए. कंप्यूटर एजुकेशन और इंग्लिश में हाई स्पोकन स्किल होनी चाहिए. इसके साथ ही अंग्रेजी भाषा का लिखित ज्ञान भी होना चाहिए.
आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में जानकारी: आवेदन की अंतिम तिथि के बारे में जानकारी की बात करें तो उम्मीदवार 11 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आने वाला आवेदन को स्वीकार नहीं किया जाएगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को किसी तरह का टीएडीए नहीं दिया जाएगा. इस पद पर आवेदन से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए सैनिक स्कूल अंबिकापुर की वेबसाइट www.sainikschoolambikapur.org.in पर संपर्क कर सकते हैं.