छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पीएमश्री स्कूलों में योग प्रशिक्षक, खेल शिक्षक की भर्ती, ये हैं एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख

छत्तीसगढ़ के प्रायमरी स्कूलों में योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक, प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

RECRUITMENT FOR YOGA INSTRUCTORS
पीएमश्री स्कूलों में नौकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)

अंबिकापुर:पीएमश्री योजना के अंतर्गत चयनित शासकीय प्राथमिक स्कूलों में योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक, प्रशिक्षकों की भर्ती की जा रही है. इसके लिए आवेदन मांगे जा रहे हैं. इच्छुक अभ्यर्ती 29 अक्टूबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं. योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षकों की अंशकालीक भर्ती हो रही है.

8 प्रायमरी स्कूलों में अंशकालीक भर्ती: समग्र शिक्षा प्रारम्भिक के जिला मिशन समन्वयक ने बताया कि सरगुजा में पीएमश्री योजना अंतर्गत चयनित 8 शासकीय प्राथमिक विद्यालयों में योगा प्रशिक्षक, खेल शिक्षक, प्रशिक्षकों को अंशकालिक रूप से 31 मार्च 2024 तक के लिए रखा जाना है. इन्हें एकमुश्त अधिकतम पारिश्रमिक हर माह 10 हजार रुपये दिया जा सकता है.

योग प्रशिक्षक खेल शिक्षक भर्ती के लिए योग्यताएं:अंशकालिक योग, खेल शिक्षक, प्रशिक्षकों के लिए न्यूनतम योग्यता स्नातक, शारीरिक शिक्षा डिग्री और योग शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री वाले शिक्षकों, प्रशिक्षकों की सेवाएं लिया जाना है. संबंधित क्षेत्र में कार्य करने के अनुभवी व्यक्ति को प्राथमिकता दिया जाएगा.

ये हैं आवेदन जमा करने की आखिरी डेट:ऐसे अभ्यर्थी जो शर्तों के अधीन कार्य करने को इच्छुक हों, निर्धारित अर्हता सम्बन्धित अंकसूची, प्रमाण पत्र व समकक्ष योग्यता रखता हो, वह 29 अक्टूबर 2024 को शाम 04:30 बजे तक अपना आवेदन/डिग्री, अनुभव प्रमाण पत्र सहित जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा प्रारंभिक अम्बिकापुर कलेक्टरेट कम्पोजिट भवन कक्ष क्र.64 में खुद आकर या फिर पोस्ट के जरिए भेज सकते हैं. निर्धारित समय के बाद आवेदन नहीं लिया जाएगा.

समग्र शिक्षा कांकेर में लेखापाल पद पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई
पीएचई में 261 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू, वित्त विभाग ने दी अनुमति
कोंडागांव महिला सशक्तिकरण केंद्र में भर्ती, कौशल परीक्षा की तिथि घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details