नई दिल्ली: राजधानी के प्रतिष्ठित लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. इस कॉलेज से सुचेता कृपलानी अस्पताल और कलावती सरन बाल चिकित्सालय अस्पताल भी जुड़े हुए हैं. मेडिकल कॉलेज द्वारा नौकरी पर रखे जाने वाले सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को इन दोनों अस्पतालों में प्रैक्टिस करने का मौका मिलता है. इन पदों पर भर्ती 89 दिन के कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर की जा रही है. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के निदेशक द्वारा जारी विज्ञापन अधिसूचना में 90 पदों पर सीधे साक्षात्कार के द्वारा भर्तियां निकाली गई हैं.
सीनियर रेजिडेंट के पद पर नौकरी करने के इच्छुक अनुभवी डॉक्टर, 18 जून से लेकर 24 जून तक साक्षात्कार के लिए सुबह 10.30 बजे पहुंच सकते हैं. अलग-अलग स्पेशियलिटीज के डॉक्टर के लिए 90 पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. इनमें सबसे ज्यादा 10 पदों पर भर्ती एनेस्थेसियोलॉजिस्ट (एनेस्थीसिया डॉक्टर) की होनी है. वहीं बायोकेमिस्ट्री के पांच डॉक्टरों की भी भर्ती के अलावा दूसरे स्पेशिएलिटी के अलग-अलग विभागों को दो से तीन डॉक्टरों की जरूरत है.
यह है आयु सीमा:आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा सामान्य वर्ग के लिए 45 वर्ष रखी गई है. वहीं ओबीसी वर्ग को 5 वर्ष, दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 15 वर्ष और एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए 10 वर्ष की छूट रखी गई है.