छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

समग्र शिक्षा कांकेर में लेखापाल पद पर निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई

कांकेर जिले के 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालयों में पूर्णकालीक लेखापाल पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है.

Samagra Shiksha Kanker Bharti 2024
समग्र शिक्षा कांकेर में लेखापाल पद पर निकली भर्ती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 15, 2024, 12:31 PM IST

रायपुर : समग्र शिक्षा कांकेर भर्ती के अंतर्गत जिले के 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालयों में पूर्णकालीक लेखापाल पद पर भर्ती निकाली गई है. निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता और अन्‍य अहर्ताओं की पूर्ति करने वाले इच्‍छुक उम्‍मीदवार इस पद के लिए आवेदन विभाग में दे सकते हैं. आवेदन का प्रारूप और भर्ती के संबंध में अन्‍य जानकारी जिले की वेबसाइट kanker.gov.in पर देख सकते हैं.

शैक्षणिक योग्यता :समग्र शिक्षा कन्या आवासीय विधालयों मे लेखापाल (अकाउंटेंट) के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी का न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में ग्रेजुएशन (वाणिज्य विषय) पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही लेखा संबंधी कार्य के क्षेत्र में न्यूनतम 03 वर्ष का अनुभव होना जरूरी है. लेखापाल परद के लिए चयनित अभ्यर्थी को 25000/- प्रतिमाह एकमुश्त वेतन दिया जाएगा. समग्र शिक्षा कांकेर में लेखापाल के लिए निकली भर्ती के संबंध में अन्‍य जानकारी के लिए जिले की अधिकारिक वेबसाइट kanker.gov.in पर जाकर हासिल कर सकते हैं.

आवेदन करने की अंतिम तिथि : निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र बंद लिफाफे में केवल पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के जरिए कार्यालय, जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा कक्ष क्रमांक 26, जिला पंचायत परिसर कांकेर, जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.) के नाम भेज सकते हैं. अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2024को शाम 5.00 बजे तक आवेदन जमा करना अनिवार्य है. व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन या ई-मेल या अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नहीं किये जायेंगे. निर्धारित समय सीमा के बाद मिलने वाले आवेद‌नों पर विचार नहीं किया जाएगा.

इन स्कूलों में लेखापाल महिला (अनारक्षित) के खाली पदों पर होगी भर्ती :

  1. शासकीय सुभाष चंद्र बोस 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय छोटे बेटिया विकासखंड कोयलीबेडा जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.)
  2. शासकीय सुभाष चन्द्र बोस 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय साल्हेटोला (सरोना) विकास खण्ड नरहरपुर जिला कांकेर (छ.ग.)
  3. शासकीय सुभाष चन्द्र बोस 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय बेवरती (गोविंदपुर) विकासखंड कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.)
  4. शासकीय सुभाष चंन्द्र बोस 200 सीटर कन्या आवासीय विद्यालय दुर्गुकोंदल, जिला उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.)
रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव, आज चुनाव आयोग कर सकता है तारीख का ऐलान
पत्नी को रील बनाने का शौक पड़ा महंगा, गुस्से में पति ने किया कुछ ऐसा जानकर कांप उठेगी रूह
बस्तर दशहरा में निभाई गई बाहर रैनी रस्म, रथ परिक्रमा का हुआ समापन

ABOUT THE AUTHOR

...view details