छत्तीसगढ़ में चिकित्सा विशेषज्ञों की निकली भर्ती, 2 लाख तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें अप्लाई - MEDICAL SPECIALISTS RECRUITMENT
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चिकित्सा विशेषज्ञों की संविदा पदों पर भर्ती निकाली है.
बलरामपुर रामानुजगंज :जिले में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत चिकित्सा विशेषज्ञों की संविदा पदों की पूर्ति के लिए भर्ती निकाली गई है. इन पदों पर भर्ती जिला खनिज एवं न्यास संस्थान मद अंतर्गत किया जाना है. इन पदों पर भर्ती के लिए पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन दिए गए निर्देशानुसार जमा कर सकते हैं.
आवेदन करने की अंतिम तिथि : चिकित्सा विशेषज्ञों की संविदा पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वारथ्य अधिकारी जिला बलरामपुर-रामानुजगंज में सबमिट कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्ती को आवेदन पत्र और मूल दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा. उम्मीदवार 12 दिसंबर 2024 से सप्ताह के सभी शुक्रवार को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आवेदन लेकर हाजिर हो सकते हैं.
संविदा पदों के लिए वेतनमान : चिकित्सा विशेषज्ञों की संविदा पदों पर भर्ती के लिए चयनित आवेदक को मानदेय करीब 200000.00 (बातचीत योग्य) तक वेतनमान दिया जाएगा. अधिक जानकारी और रुचि की अभिव्यक्ति का प्रारुप एवं विस्तृत दिशा निर्देश जिले के वेबसाईट https://balrampur.gov.in/ पर देख सकते हैं.
चिकित्सा विशेषज्ञों के इन पदों पर होगी भर्ती :
एम.डी. मेडिसिन - पद संख्या 1
स्त्री रोग विशेषज्ञ - पद संख्या 1
पैथोलॉजिस्ट - पद संख्या 1
रेडियोलॉजिस्ट - पद संख्या 1
न्यूनतम शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताएं :
संबंधित विशेषज्ञता में एमबीबीएस एवं स्नातकोत्तर डिग्री/डिप्लोमा हो.
भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त होना जरूरी है.
सीजी मेडिकल काउंसिल या किसी अन्य विधिवत भारतीय मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त।
पीजी डिग्री/डिप्लोमा के बाद 1-3 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है.