रायपुर : छत्तीसगढ़ में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. फिर भी आने वाले दिनों ने मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष ने प्रदेश में अब तक हुई बारिश को लेकर आंकड़े इकट्ठा किए हैं. जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1097.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के जिलों में 01 जून 2024 से 21 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2303.2 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 570.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
किस जिले में कितनी बारिश ?:राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 589.3 मिमी, सूरजपुर में 1082.9 मिमी, बलरामपुर में 1627.8 मिमी, जशपुर में 938.6 मिमी, कोरिया में 1065.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1054.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.