छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में अब तक रिकॉर्ड बारिश, जानिए किस जिले में कितनी हुई वर्षा - CG Rain Report - CG RAIN REPORT

CG Rain Report छत्तीसगढ़ में अब तक हुई बारिश के आंकड़े जारी किए गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है.ऐसे में आने वाले दिनों में जितने भी दिन बारिश होगी वो बोनस ही माना जाएगा.Statistics regards rain released

CG Rain Report
छत्तीसगढ़ में अब तक रिकॉर्ड बारिश (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2024, 6:51 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है. फिर भी आने वाले दिनों ने मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष ने प्रदेश में अब तक हुई बारिश को लेकर आंकड़े इकट्ठा किए हैं. जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1097.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के जिलों में 01 जून 2024 से 21 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2303.2 मिमी और बेमेतरा जिले में सबसे कम 570.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

किस जिले में कितनी बारिश ?:राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा जिले में 589.3 मिमी, सूरजपुर में 1082.9 मिमी, बलरामपुर में 1627.8 मिमी, जशपुर में 938.6 मिमी, कोरिया में 1065.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1054.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.

राजधानी रायपुर में अब तक कितनी बारिश ? : रायपुर जिले में 912.5 मिमी, बलौदाबाजार में 1133.2 मिमी, गरियाबंद में 1024.2 मिमी, महासमुंद में 864.2 मिमी, धमतरी में 979.9 मिमी, बिलासपुर में 945.0 मिमी, मुंगेली में 1050.3 मिमी, रायगढ़ में 990.6 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 630.4 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1145.7 मिमी, सक्ती 968.0 मिमी, कोरबा में 1332.4 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1134.9 मिमी, दुर्ग में 629.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई.

कबीरधाम जिले में 853.7 मिमी, राजनांदगांव में 1077.7 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1196.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 816.8 मिमी, बालोद में 1132.0 मिमी, बस्तर में 1225.7 मिमी, कोण्डागांव में 1116.5 मिमी, कांकेर में 1363.1 मिमी, नारायणपुर में 1340.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1476.3 मिमी और सुकमा जिले में 1631.9 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई.

शिकार का LIVE VIDEO, धमतरी में गाय का शिकार करते कैमरे में कैद मादा तेंदुआ, साथ में शावक भी - Female leopard Hunting Cow
जानिए कैसा होगा छत्तीसगढ़ का चौथा टाइगर रिजर्व, गुरुघासीदास तमोर पिंगला बाघों का नया ठिकाना - Gurughasidas Tamor Pingla Tiger
विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ में बनेगा चौथा टाइगर रिजर्व, गुरु घासीदास तमोर पिंगला बाघ अभयारण्य की घोषणा - Chhattisgarh Cabinet meeting

ABOUT THE AUTHOR

...view details