नई दिल्ली/गाजियाबाद:देश की पहली रैपिड रेल नमो भारत साहिबाबाद से मेरठ के बीच फर्राटा भर रही है. रविवार 18 अगस्त 2024 से साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच नमो भारत के संचालन की शुरुआत हुई है. 42 किलोमीटर के आरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत का संचालन हो रहा है. साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच आरटीएस के कुल नौ स्टेशन है. साहिबाबाद से मेरठ साउथ की बीच संचालन शुरू होने के बाद नमो भारत में यात्रियों की संख्या में भी रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हो रहा है.
मेरठ तक संचालन शुरू होने के बाद लोगों को काफी सहूलियत हो रही है. रक्षाबंधन के दिन यात्रियों की संख्या के मामले में नमो भारत ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है. अक्टूबर 2023 में नमो भारत का संचालन शुरू होने के बाद रक्षाबंधन के दिन इसके यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रही है. एनसीआरटीसी के प्रवक्ता राजीव कुमार के मुताबिक सोमवार 19, अगस्त 2024 को नमो भारत में कुल 34 हजार यात्रियों ने सफर किया है.
ये भी पढ़ें: NAMO BHARAT: 50 रुपये में मिलेगा पावर बैंक! मोबाइल फोन डिस्चार्ज होने की चिंता खत्म