उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी में भाजपा के खराब प्रदर्शन की 5 वजहें; राजपूतों की नाराजगी ने भी लुटिया डुबोई - BJP Poor Performance Reason - BJP POOR PERFORMANCE REASON

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजपूतों की भाजपा से नाराजगी को लेकर बयान दिया था कि योगी हटाए जाएंगे. इसका पीएम मोदी या अमित शाह की तरफ से कोई बयान नहीं आया. इससे राजपूत नाराज हो गए.

Etv Bharat
यूपी में भाजपा के खराब प्रदर्शन की 5 वजहें (Etv Bharat Graphix)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 5, 2024, 2:32 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान राजपूतों की नाराजगी पश्चिम से लेकर पूरब तक चर्चा का विषय बनी रही. भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेताओं के बयानों ने क्षत्रियों को इतना नाराज किया कि वह बीजेपी को हराने में जुट गए. पश्चिम से यह प्रकरण शुरू हुआ तो इसका असर प्रतापगढ़ में पहले पहुंचा.

जहां राजा भैया के नाराज होने के बाद करणी सेना से लेकर राजपूत के अनेक संगठन मैदान में उतर आए. दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने लगातार यह कहा कि योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा.

इस बात का जवाब जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने पुरजोर तरीके से नहीं दिया तो क्षत्रीय और नाराज हो गए और इसका साफ असर उत्तर प्रदेश के वोटिंग पैटर्न पर नजर आया. उत्तर प्रदेश की कुल वोटरों में लगभग 6% ठाकुरों की उपस्थिति मानी जाती है. कहीं-कहीं यह 10 से 15% भी हैं. इसके अलावा यह सशक्त जाति वर्ग अन्य जातियों के वोट पैटर्न पर भी प्रभाव रखता है.

यूपी में खराब प्रदर्शन की 5 प्रमुख वजह

  • पार्टी काडर कार्यकर्तांओं की उपेक्षा, बाहरी पर भरोसा
  • संगठन और सरकार में तालमेल का अभाव
  • टिकट बंटवारे में मनमानी.
  • सिर्फ कागजों पर रही पन्ना प्रमुखों और बूथ कमेटियों की सक्रियता
  • अधिकारियों के आगे मंत्रियों तक का बेअसर होना.

रूपाला की बयानबाजी ने बिगाड़ा खेल:केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने क्षत्रिय समाज को लेकर 22 मार्च 2024 को बयान दिया था कि राजपूत समाज भारतीय जनता पार्टी के लिए गुजरात में मुश्किलें पैदा कर रहा है. रूपाला ने पिछले महीने वाल्मिकी समाज के एक कार्यक्रम में कहा था कि अंग्रेजों ने हम पर राज किया. राजा यानी कि राजपूत भी उनके आगे झुक गए. उन्होंने (राजाओं ने) उनके (अंग्रेजों) साथ रोटियां तोड़ीं और अपनी बेटियों की शादी उनसे की.

रूपाला ने क्या दिया था बयान:राजकोट से बीजेपी उम्मीदवार रूपाला ने कहा था कि, 'दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार हुआ लेकिन वे झुके नहीं.' इसके बाद उत्तर प्रदेश में लगातार क्षत्रियों ने बीजेपी का विरोध करना शुरू किया. पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई पंचायत का आयोजन किया गया. भाजपा नेता संगीत सोम भी इस सब में शामिल बताए गए.

क्षत्रियों की नाराजगी पर चुप रहे सीएम योगी:क्षत्रियों की नाराजगी के इस अभियान के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने बहुत कोशिश की कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी खुद आगे आएं. मगर यह प्रयास नाकाफी रहा. पुरुषोत्तम रुपाला पर कोई एक्शन ना होने की वजह से गुस्सा वहीं का वहीं बना रहा.

केजरीवाल के बयान और राजा भैया के गुस्से ने किया खेल:इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ को हटाए जाने का अभियान शुरू कर दिया. उनके बयानों से आशंका राजपूत के बीच में और बढ़ गई. मगर योगी आदित्यनाथ के हल्के-फुल्के जवाब के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कोई जवाब नहीं दिया. उस पर प्रतापगढ़ से लेकर पूर्वांचल तक राजा भैया के कथित गुस्से ने भी असर दिखाया.

राजपूतों के बिखराव से भाजपा को नुकसान:परिणाम यह हुआ कि राजपूतों के बिखराव के चलते भाजपा को कई सीटों पर नुकसान का सामना करना पड़ा. भारतीय जनता पार्टी के नेता इस नाराजगी को केवल कुछ नेताओं की नाराजगी कहकर हवा में उड़ाते रहे और जमीन पर कोई भी काम नहीं किया गया.

क्षत्रीय समाज यूपी में भाजपा से हुआ दूर: नतीजा यह हुआ कि गुस्सा और अधिक बढ़ता गया. भारतीय जनता पार्टी का सबसे मजबूत वोट बैंक उत्तर प्रदेश में क्षत्रीय समाज बीजेपी से दूर हुआ. नतीजा यह निकला कि बीजेपी को यूपी में हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंःयूपी से मोदी के 7 मंत्री बड़े अंतर से हारे; 5 ने बचाई लाज, देखिए, कौन कितने से हारा-जीता

ये भी पढ़ेंःयूपी की 5 सबसे बड़ी और छोटी जीत, नरेंद्र मोदी की जीत का मार्जिन भी सबसे ज्यादा घटा, देश में सबसे ज्यादा मंत्री यहीं हारे

ये भी पढ़ेंःयूपी में INDIA की महाजीत का श्रेय अखिलेश यादव ने इन्हें दिया, लिखी ये पोस्ट

ये भी पढ़ेंःलोकसभा चुनाव 2024: एक क्लिक में देखिए यूपी की 80 सीटों का रिजल्ट, जानें- कौन किस सीट से जीता

ABOUT THE AUTHOR

...view details