कश्मीर में चौमूं के 4 लोगों की मौत (Video : Etv bharat) जयपुर. नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री पद पर तीसरी बार शपथ से ठीक पहले रविवार शाम को जम्मू के रियासी में आतंकियों ने श्रद्धालुओं की एक बस को निशाना बनाकर हमला कर दिया. आतंकियों की गोलीबारी के बाद बस खाई में गिर गई. इस घटना में जयपुर और चौमू के चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर घायल है.
जयपुर के वार्ड संख्या 9 के पार्षद किशनलाल अजमेरा ने बताया कि उनका भतीजा पवन, पत्नी पूजा और बेटे लिवांश (किट्टू) के साथ वैष्णो देवी दर्शन के लिए गया था. पूजा के चाचा चौमू निवासी राजेंद्र सैनी और चाची ममता भी उनके साथ थे. रियासी में रविवार शाम को आतंकियों ने घात लगाकर बस पर हमला कर दिया. इस हमले में राजेंद्र सैनी, ममता सैनी, पूजा सैनी और दो साल के लिवांश की मौत की जानकारी उन्हें मिली है. जबकि पवन गंभीर रूप से घायल है. पवन का कटरा के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है.
6 जून को गए थे, आज जयपुर आना था : पवन सैनी के भाई राजेश सैनी ने बताया कि पवन सैनी अपनी पत्नी पूजा और बेटे लिवांश व चाचा ससुर राजेंद्र सैनी और उनकी पत्नी ममता के साथ 6 जून को वैष्णोदेवी दर्शन के लिए गए थे. वैष्णो देवी दर्शन के बाद वे शिवखोड़ी दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी आतंकियों ने हमला कर दिया. उनका कहना है कि पवन ने रेस्क्यू टीम को जानकारी दी. इसके बाद वहां से उनके पास कॉल आया. उनका कहना है कि पवन और उनके साथ गए लोगों के रविवार रात को ट्रेन के टिकट थे. वे आज जयपुर पहुंचने वाले थे.
विशेष विमान से लाया जाए वापस : पार्षद किशनलाल अजमेरा ने बताया कि उन्होंने इस घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री, मुख्यमंत्री से बात की है. प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखा है. उनका कहना है कि कश्मीर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर लगातार हमले किए जा रहे हैं. सरकार को इसका मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए और आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने यह भी मांग की है कि घायल पवन और जान गंवाने वालों को विशेष विमान से जयपुर लाया जाए.
हिंदू आस्था पर चोट हैं ऐसी घटनाएं : नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद पर शपथ लेने से ठीक पहले घात लगाकर किए गए इस हमले को परिजनों आतंकियों की साजिश बताया है. उनका कहना है कि कश्मीर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर हमला करने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे में आतंकियों पर सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उनका यह भी कहना है कि यदि जल्द इस संबंध में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें :जम्मू के आतंकी हमले में गोंडा के 9 लोग घायल, सभी एक ही परिवार से, केंद्रीय राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने दिया मदद का भरोसा - Terrorist Attack jammu Reasi
घर में पसरा सन्नाटा, मां को नहीं बताया क्या हुआ : हरमाड़ा इलाके में स्थित पवन के घर पर सन्नाटा पसरा है. उनके पिता और अन्य परिजनों को हादसे की जानकारी है. पिता कलेक्टर से मिलने गए हैं. जबकि पवन की मां को अभी तक यह नहीं बताया गया है कि उनके बेटे, बहू और पोते के साथ क्या हुआ है.
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताई संवेदना : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों की बस पर हुए कायरतापूर्ण हमले में जयपुर जिले निवासी चार नागरिकों की मृत्यु का समाचार दुःखद है. राजस्थान सरकार के उच्च अधिकारियों को शीघ्र ही जम्मू कश्मीर के अधिकारियों व स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पार्थिव शरीर दिवंगतों के परिजनों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. इस कठिन समय में हमले में प्रभावितों के साथ हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है.
इसे भी पढ़ें :रियासी आतंकी हमले में राजस्थान के 4 तीर्थयात्रियों की मौत, सीएम भजनलाल ने जताया दुख - Jammu Terrorist Attack
गहलोत ने बताया कायराना हरकत : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के रियासी में तीर्थयात्रियों की बस पर कायराना आतंकी हमला पीड़ादायक एवं निंदनीय है. मैं सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की करता हूं. शोक-संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इस हमले में राजस्थान के चार श्रद्धालुओं के दिवंगत होने की सूचना मिली है. मैं ईश्वर से सभी दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को हिम्मत देने की कामना करता हूं. आशा करता हूं कि राजस्थान सरकार मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी.
राजेंद्र-ममता के तीन बच्चे, एक नाबालिग :चौमू में राजेंद्र सैनी और ममता सैनी के घर पर सन्नाटा पसरा है. थोड़ी दूर गांव के लोग और कुछ परिजन एकत्रित हैं. उनकी रिश्तेदार पूजा सैनी का कहना है कि राजेंद्र और ममता उनके जेठ-जेठानी थे. उनके तीन बच्चे हैं. एक लड़की और दो लड़के. राजेंद्र सैनी कपड़े की दुकान करते थे. जबकि पूजा गृहणी थी.
पोस्टमार्टम हुआ, अब रवाना किए जाएंगे शव :चौमू तहसीलदार डॉ. विजयपाल का कहना है कि रियासी में आतंकी हमले में चौमू के राजेंद्र और ममता की, हरमाड़ा निवासी पूजा और उनके बेटे लिवांश की मौत हुई है. पवन घायल है. जिनकी हालत में अब सुधार है. जम्मू से जानकारी मिली है कि शवों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है. अब यह तय होना है कि शव विमान से लाए जाएंगे या सड़क मार्ग से. नियमानुसार जो भी आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जाती है. उसकी प्रक्रिया शुरू करवा दी गई है.