राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रेल कर्मियों में बजट से निराशा, MSME को राहत से उद्योगपतियों को उम्मीद, जानें क्या है विभिन्न वर्गों की राय - Union Budget 2024 - UNION BUDGET 2024

Jodhpur People Over Union Budget, मंगलवार को लोकसभा में केंद्र सरकार का बजट पेश किया गया. इसके बाद जोधपुर सहित पूरे प्रदेश में भाजपा नेताओं में खासा उत्साह है तो वहीं कांग्रेस ने बजट को दिशाहीन बताया है. आइए जानते हैं विभिन्न वर्गों के लोगों की बजट पर क्या प्रतिक्रिया है.

केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया
केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 5:08 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 5:15 PM IST

विभिन्न वर्गों के लोगों की बजट पर प्रतिक्रिया (ETV BHarat Jodhpur)

जोधपुर.केंद्र सरकार के बजट को लेकर भाजपाइयों में काफी उत्साह है. भाजपा नेताओं का कहना है कि यह बजट सभी वर्गों के लिए फायदेमंद है. इस बजट में विशेष रूप से किसानों और युवाओं पर फोकस किया गया है. इसके अलावा एमएसएमई की रियायत से उद्योग जगत को फायदा होगा. इनोवेशन के लिए जो सरकार ने नीति बनाई है, उससे युवाओं को फायदा होगा और उद्योग बढ़ेगा. सौर उर्जा के क्षेत्र में की गई घोषणाएं स्वागत योग्य हैं. इन सभी घोषणाओं का फायदा राजस्थान सहित पूरे देश को फायदा होगा.

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा का कहना है कि देश में सरकार ने 100 औद्योगिक क्लस्टर पार्क स्थापित करने की घोषणा की है. इससे प्रदेश के हिस्से में भी पार्क आएंगे. उम्मीद करते हैं कि जोधपुर को भी एक पार्क मिलेगा. सरकार ने चार फीसदी खर्च इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्च का फायदा सभी को मिलेगा. भाजपा नेता महेंद्र मेघवाल ने कहा कि पीएम का 2047 तक देश को विकसित करने का सपना है, उस ओर यह बजट महत्वपूर्ण है. लेदर इंडस्ट्रीज के लिए जो घोषणा की गई है, उसका फायदा जोधपुर व राजस्थान को मिलेगा. एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा.

पढ़ें.बजट मे केंद्र सरकार ने दी टैक्स में छूट, करीब 90 फीसदी लोगों को होगा फायदा - Union Budget 2024

रेल कर्मियों को निराशा :एनडब्ल्यूआरयू के मनोज परिहार ने बताया कि सरकार के इस बजट से देश के सबसे बड़े मजदूर वर्ग को उम्मीद थी कि सरकार नए वेतन आयोग की घोषणा करेगी. साथ ही नई पेंशन स्कीम समाप्त कर ओपीएस की घोषणा होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इससे रेलवे कर्मचारियों में भारी निराशा है. परिहार ने बताया कि सरकार टैक्स में छूट की बात कर रही है, लेकिन 15 साल में महज 25 हजार रुपए की छूट देना ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. सरकारी महकमों में युवाओं को सरकारी रोजगार देने की घोषणा नहीं की गई. यह बजट देश का बजट नहीं है.

सीए बोले फायदा होगा :सीए नरेंद्र सिंह कच्छवाह ने बताया कि आयकर में स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने का फायदा सभी वेतनभोगियों को होगा. साथ ही सरकार के स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर फोकस किया गया है. इसका फायदा सभी वर्गों को होगा. इनकम टैक्स में नए स्लैब में मध्यम वर्ग के व्यक्ति को टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इससे कई वेतनभोगी भी लाभाविंत होंगे. बड़े स्लैब को नहीं बदल कर हर वर्ग को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है.

Last Updated : Jul 23, 2024, 5:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details