नई दिल्ली:डीटीसी कर्मचारियों का मुद्दा राजधानी दिल्ली में तूल पकड़ता जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने राजधानी में बस स्टैंड पर बसों के ना रोकने पर ड्राइवरों और कंडक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी. अब इसको लेकर ईटीवी भारत ने बस स्टैंड पर यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान यात्रियों ने बताया कि दिल्ली में बसों की संख्या कम है और उन्हें स्टैंड पर घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ता है, जिसकी तरफ सरकार ध्यान नहीं दे रही है.
दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) ने हाल ही में बस स्टैंड पर असिस्टेंट ट्रैफिक इंस्पेक्टर की नियुक्ति की थी, ताकि बसों की निगरानी बेहतर हो सके. इस कदम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि बस चालक निर्धारित स्थान पर बस रोकें, जिससे यात्रियों को सुविधा हो. खासतौर पर महिलाओं को बसों में चढ़ने-उतरने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को आदेश जारी किया था कि अगर बस चालक और परिचालक बस स्टैंड पर सही जगह बस नहीं रोकते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बस यात्रियों की शिकायतें और समस्याएं:ईटीवी भारत ने इस मुद्दे पर दिल्ली के आईटीओ और अन्य बस स्टैंड पर यात्रियों से बातचीत की. यात्रियों ने बताया कि अधिकांश बस ड्राइवर सही जगह पर बस रोकते हैं, लेकिन बसों की संख्या कम होने के कारण उन्हें लंबे समय तक बस का इंतजार करना पड़ता है. इससे न केवल उनका समय बर्बाद होता है, बल्कि गंतव्य पर पहुंचने में भी देरी होती है.
कई बार एक साथ आती हैं एक ही रूट की कई बसें:बस यात्री जीएन तिवारी और राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि दिल्ली में बसों की संख्या कम हैं. ऐसे में बस स्टैंड पर लंबे समय तक बसों का इंतजार करना पड़ता है. कई बार ऐसा होता है कि एक साथ ही एक ही रूट की कई बसें आगे पीछे ही चलती रहती हैं. आधे घंटे से आईटीओ चौराहे पर आज दोपहर इंतजार करते रहे. लेकिन 419 नंबर बस नहीं आई.
यात्री मन्नू सिंह ने बताया; ''रात में बसों की सर्विस सबसे खराब है. मैं महिपालपुर नौकरी करने के लिए जाता हूं मैं बस का पास बनवा रखा है लेकिन रात में बस नहीं मिलती है. ऐसे में मेट्रो या अन्य साधन से मुझे घर आना पड़ता है.'' वहीं, नईमुनिशा ने कहा कि सुबह ऑफिस के वक्त बसों की संख्या रूट पर अधिक होती है, लेकिन दोपहर में बसों की संख्या कम हो जाती है. ऐसे में यात्रियों को परेशानी होती है.