रांचीःरामगढ़ के मांडू से भाजपा विधायक जे.पी.पटेल के कांग्रेस में शामिल होने पर भाजपा ने नपी तुली प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने उनके इस फैसले को आत्मघाती बताया है. उन्होंने कहा कि सभी अपने हिसाब से राजनीति को देखते हैं. कोई देशहित को तवज्जो देता है तो कोई व्यक्तिगत हित तो. कोई परिवार को मजबूत करना चाहता है तो कोई राष्ट्र को.
अमर बाउरी ने कहा कि जेपी पटेल एक युवा नेता हैं. जहां तक नुकसान और फायदे की बात है तो भाजपा इस सोच के साथ नहीं चलती है. भाजपा सिर्फ अपनी विचारधारा के साथ आगे बढ़ती है. एक जाता है तो सौ जुड़ते हैं. सीता सोरेन के भाजपा में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड को गर्त में ले जाने का काम हुआ है. भ्रष्टाचार ने झारखंड को तहस नहस किया है. सोरेन परिवार और सरकार में रहते हुए भी सीता सोरेन इसका विरोध करती रही है. उन्होंने आत्मा की आवाज सुनकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा को ज्वाइन किया है. सीता सोरेन के भाजपा में आने से साफ हो गया कि झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जो बातें की जाती थीं, उसकी सीता सोरेन ने पुष्टि कर दी है.