झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस में जाना जेपी पटेल का आत्मघाती फैसला, नेता प्रतिपक्ष बोले- नुकसान और फायदा के बजाए भाजपा के लिए मायने रखती है विचारधारा - Amar Bauri on Mandu MLA JP Patel

Amar Bauri on Mandu MLA JP Patel. मांडू विधायक जेपी पटेल के कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी विधायक दल के नेता अमर बाउरी ने कहा कि एक जाता है तो सौ जुड़ते हैं. बीजेपी सिर्फ अपने विचारधार के साथ आगे बढ़ती है.

Amar Bauri on Mandu MLA JP Patel
Amar Bauri on Mandu MLA JP Patel

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 20, 2024, 2:22 PM IST

Updated : Mar 20, 2024, 3:56 PM IST

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी का बयान

रांचीःरामगढ़ के मांडू से भाजपा विधायक जे.पी.पटेल के कांग्रेस में शामिल होने पर भाजपा ने नपी तुली प्रतिक्रिया दी है. झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने उनके इस फैसले को आत्मघाती बताया है. उन्होंने कहा कि सभी अपने हिसाब से राजनीति को देखते हैं. कोई देशहित को तवज्जो देता है तो कोई व्यक्तिगत हित तो. कोई परिवार को मजबूत करना चाहता है तो कोई राष्ट्र को.

अमर बाउरी ने कहा कि जेपी पटेल एक युवा नेता हैं. जहां तक नुकसान और फायदे की बात है तो भाजपा इस सोच के साथ नहीं चलती है. भाजपा सिर्फ अपनी विचारधारा के साथ आगे बढ़ती है. एक जाता है तो सौ जुड़ते हैं. सीता सोरेन के भाजपा में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि झारखंड को गर्त में ले जाने का काम हुआ है. भ्रष्टाचार ने झारखंड को तहस नहस किया है. सोरेन परिवार और सरकार में रहते हुए भी सीता सोरेन इसका विरोध करती रही है. उन्होंने आत्मा की आवाज सुनकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा को ज्वाइन किया है. सीता सोरेन के भाजपा में आने से साफ हो गया कि झारखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जो बातें की जाती थीं, उसकी सीता सोरेन ने पुष्टि कर दी है.

खास बात है कि जे.पी.पटेल के कांग्रेस में जाने के बाद कांग्रेस नेताओं ने इस ओर इशारा किया है कि कई और नेता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. जे.पी.पटेल के भाजपा छोड़ने के बाद संथाल प्रमंडल के एक और भाजपा नेता के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा जोरशोर से शुरु हुई लेकिन प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने स्पष्ट कर दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है. आज सिर्फ जे.पी.पटेल ने कांग्रेस ज्वाइन किया है.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड भाजपा को झटका, मांडू विधायक जेपी पटेल कांग्रेस में शामिल, झामुमो छोड़कर आए थे भाजपा में

Last Updated : Mar 20, 2024, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details