जयपुर.लोकसभा चुनाव के तहत अजमेर लोकसभा क्षेत्र में नान्दसी गांव में एक पोलिंग बूथ पर आज पुनर्मतदान होगा. मसूदा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले पुनर्मतदान वाले बूथ पर 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मसूदा विधानसभा में गांव नांदसी में मतदान जारी है. बूथ नंबर 195 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. पूर्व में पोलिंग पार्टी की ओर से प्रपत्र खोने पर यहां दोबारा वोटिंग हो रही है. पोलिंग स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं. बता दें कि दूसरे फेज में 26 अप्रैल को अजमेर में वोट डाले गए थे. अजमेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस समेत 14 प्रत्याशी मैदान में हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान के अजमेर संसदीय क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र मसूदा के एक मतदान केंद्र संख्या 195, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नान्दसी के कमरा संख्या 1 में स्थित बूथ पर 26 अप्रैल को हुए मतदान के बाद मतदान रिकॉर्ड रजिस्टर खोने की सूचना को केंद्रीय निर्वाचन विभाग ने गंभीरता से लेते हुए दोबारा मतदान करने के आदेश दिए गए हैं. ऐसे में यहां हुए मतदान को शून्य घोषित करते हुए पुनर्मतदान का फैसला लिया गया है. अब आज यानी गुरुवार को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोट डाले जाएंगे.
इसे भी पढ़ें-अजमेर लोकसभा क्षेत्र के एक पोलिंग बूथ पर 2 मई को होगा दोबारा मतदान - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
धारा 144 लागू की गई : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान के लिए आवश्यक सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. स्थानीय बीएलओ की ओर से वोटर्स पर्ची वितरित की गई हैं. स्वीप दल ने मतदाताओं की मनुहार की. पुनर्मतदान के लिए जागरूक भी किया गया. सम्बन्धित क्षेत्रों में आचार संहिता के प्रावधानों की पालना की जाएगी. साथ ही धारा 144 लागू की गई है. वहीं, मतदान बूथ पर पंजीकृत सभी कार्यरत और कामगार मतदाताओं के लिए संवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया जाएगा. इस दिन बूथ स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नान्दसी में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. मतदान समाप्ति तक मतदान केन्द्र में समाहित क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया गया है. इस मतदान बूथ की वेबकास्टिंग भी की जाएगी. प्रवीण गुप्ता ने स्पष्ट किया कि मतदान के बाद निर्वाचन सामग्री का संग्रहण राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय माखुपुरा अजमेर में किया जाएगा. सामग्री संग्रहण के बाद गुरूवार को रात 9 बजे यहां प्रशासनिक भवन के जिला निर्वाचन कक्ष में मतदान दस्तावेजों की स्क्रुटनी का कार्य किया जाएगा. निर्वाचन पर्यवेक्षक की उपस्थिति में स्क्रुटनी की जाएगी. इसमें कैंडिडेट और उनके एजेंट भी उपस्थित रहेंगे.