राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

BCCI की तर्ज पर आरसीए जारी करेगा कैलेंडर, एडहॉक कमेटी ने RCA के चुनाव पर नहीं लिया कोई फैसला - RCA Calendar - RCA CALENDAR

Adhoc Committee Meeting, बीसीसीआई की तर्ज पर आरसीए कैलेंडर जारी करेगा और प्रतियोगिताओं के लिए बीसीसीआई से पैसा लेगा. हालांकि, शुक्रवार को एडहॉक कमेटी ने आरसीए के चुनाव पर कोई फैसला नहीं लिया.

RCA Calendar
एडहॉक कमेटी ने आरसीए के चुनाव पर नहीं लिया कोई फैसला (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 7, 2024, 10:17 PM IST

जयदीप बियानी, संयोजक, एडहॉक कमेटी (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता खत्म होने के साथ ही शुक्रवार को आरसीए की एडहॉक कमेटी की मीटिंग हुई. उम्मीद थी कि इस मीटिंग में आरसीए के चुनाव को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा, लेकिन यहां मीटिंग के दौरान प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने, बीसीसीआई की तर्ज पर युवा खिलाड़ियों के लिए आरसीए का खेल कैलेंडर जारी करने और आर्थिक संकट से जूझ रहे आरसीए के लिए बीसीसीआई से पैसा लेने का फैसला लिया.

बीते दिनों राजस्थान क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी भंग कर एडहॉक कमेटी का गठन किया गया था और आरसीए को चलाने की जिम्मेदारी एडहॉक कमेटी को सौंपी गई थी. लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के चलते किसी तरह के फैसले नहीं लिए जा सके. हालांकि, आदर्श आचार संहिता खत्म होने के साथ ही शुक्रवार को एडहॉक कमेटी की मीटिंग हुई.

पढ़ें :क्रिकेट की सियासत में खींवसर, राठौड़ के बाद एक और मंत्री पुत्र की एंट्री - Pawan Dilawar Entry In Rca

एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बियानी ने बताया कि कमेटी की मीटिंग में कुछ पॉलिसी मैटर्स पर बात हुई है. युवा खिलाड़ियों के क्रिकेट का सीजन खाली न जाए उसके लिए कोई ना कोई व्यवस्था करके, आगामी सीजन खेल से भरा हुआ हो इसकी तैयारी कर रहे हैं. बाकि जिस उद्देश्य से एडहॉक कमेटी बनाई गई है, उस उद्देश्य की पूर्ति में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह बीसीसीआई ने अपना कैलेंडर जारी किया है. उसी तर्ज पर आरसीए का भी कैलेंडर जारी किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली कमेटी ने सारा खजाना खाली कर दिया और ये भी स्पष्ट है कि पैसे का काम पैसे से ही चलेगा. इसलिए अब बीसीसीआई से पैसा लेने का प्रयास किया जा रहा है.

वहीं, आरसीए के चुनाव को लेकर उन्होंने अभी कुछ भी कहने से साफ इनकार किया. हालांकि, ये जरूर कहा कि कमेटी बनते ही लोकसभा चुनाव आ गए. उसकी आचार संहिता लग गई और इस एडहॉक कमिटी में कुछ पॉलिटिकल पर्सन भी हैं, जिनकी अलग-अलग जगह ड्यूटी लग गई. हालांकि, चुनाव होंगे, लेकिन फिलहाल जो काम अधूरे हैं, उनको पूरा करना प्राथमिकता रहेगी. जहां तक एडहॉक कमेटी के कार्यकाल का सवाल है तो इसका फैसला सरकार के हाथ में है. उन्होंने कहा कि आरसीए जिस उम्मीद के साथ क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए बना है, उसी उम्मीद के साथ काम करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details