राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश के हर जिले में मिलेंगे क्रिकेटर्स को बेहतर मैदान और टर्फ विकेट - rca seminar in jaipur - RCA SEMINAR IN JAIPUR

नवोदित क्रिकेट खिलाड़ियों में विकेट और खेल मैदान की समझ विकसित करने के उदृेश्य से राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पूरे राजस्थान से प्रतिभागी आए हैं.

rca seminar in jaipur
आरसीए ने किया राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन (PHOTO ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 19, 2024, 7:18 PM IST

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन सेमिनार का आयोजन (Video ETV Bharat Jaipur)

जयपुर:प्रदेश के हर जिले में अब क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ियों को बेहतर खेल मैदान और अभ्यास के लिए टर्फ विकेट मिलेंगे. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय क्यूरेटर व ग्राउंडसमैन सेमिनार का आगाज शुक्रवार से हुआ. इसका मुख्य मकसद प्रदेश के हर जिले में क्रिकेट गतिविधियों को आयोजित करने के लिए बेहतर विकेट और खेल मैदान दिए जा सके और इनके बारे में खिलाड़ियों की समझ बढाई जा सके.

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी के संयोजक जयदीप बिहाणी ने बताया कि कमेटी को 3 महीने का एक्सटेंशन मिला है और हमारी कोशिश है कि राजस्थान में क्रिकेट को फिर से पटरी पर लाया जाए. हाल ही में कमेटी की ओर से प्रत्येक जिले में अंडर 19 के ट्रायल आयोजित किया जा रहे हैं और अगस्त में अंडर 16 के ट्रायल भी आयोजित किए जाएंगे, लेकिन इससे पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय क्यूरेटर व ग्राउंडसमैन सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है. इस सेमिनार में सभी जिलों से पूर्व खिलाड़ी, क्यूरेटर व ग्राउंडसमैन सेमिनार में भाग लेने पहुंचे हैं. इन सभी को क्रिकेट ग्राउंड और टर्फ विकेट बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. बिहाणी का कहना है कि एक क्रिकेट खिलाड़ी को क्रिकेट के साथ-साथ विकेट की समझ भी होनी चाहिए.

पढ़ें:RCA अगस्त में आयोजित करेगा राज्य स्तरीय U-16 क्रिकेट प्रतियोगिता, अंपायर व स्कोरर का भी होगा चयन

तापोश चटर्जी देंगे प्रशिक्षण: राजस्थान के तमाम जिलों से आए पूर्व खिलाड़ी, क्यूरेटर व ग्राउंडसमैन को तापोश चटर्जी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा. तापोश चटर्जी लंबे समय से सवाई मानसिंह स्टेडियम में स्थित क्रिकेट ग्राउंड की सार संभाल कर रहे हैं. इसके अलावा चटर्जी बीसीसीआई की ओर से आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिताओं में भी क्रिकेट मैदान और विकेट तैयार करते हैं. जयदीप बिहाणी का कहना है कि हमारे पास अंतरराष्ट्रीय स्तर के पिच क्यूरेटर मौजूद हैं तो ऐसे में इनके द्वारा दिए गए प्रशिक्षण के बाद राजस्थान के अन्य जिलों में भी उच्च मानक वाले क्रिकेट मैदान और टर्फ विकेट बनाए जा सकेंगे, जिससे खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details