भरतपुर: मुख्यमंत्री के गृह जिले और भरतपुर संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में इन दिनों शर्मसार करने वाले हालात बने हुए हैं. यहां के वार्ड में पुरुष और महिला मरीजों के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है. मजबूरन महिला और पुरुष मरीज व उनके परिजनों को एक ही शौचालय में जाना पड़ रहा है. इतना ही नहीं जिम्मेदार अधिकारियों का तो यह तक कहना है कि यदि महिलाओं को शौचालय जाना है, तो दूसरे वार्डों में बने महिला शौचालय में जाएं.
आरबीएम अस्पताल के दूसरी मंजिल पर आर्थोपेडिक पुरुष वार्ड और डायलिसिस वार्ड हैं. लेकिन दोनों वार्डों में महिला और पुरुष के लिए एक-एक शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. हालांकि ऑर्थोपेडिक का पुरुष वार्ड है, उसमें महिला मरीज भर्ती नहीं होती हैं, लेकिन पुरुष मरीजों की महिला परिजनों को शौचालय जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. मजबूरन पुरुष और महिलाओं को एक ही शौचालय का उपयोग करना पड़ रहा है. ऐसी ही स्थिति डायलिसिस वार्ड की है. यहां डायलिसिस के लिए भर्ती होने वाले महिला, पुरुष मरीजों के लिए एक ही शौचालय की सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में महिला-पुरुष मरीजों को एक ही शौचालय का उपयोग करना पड़ रहा है.