रांचीः टिकट कटने से नाराज चल रहे रविंद्र राय को बीजेपी ने झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है. वो बीजेपी के पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं. हाल के दिनों में उनके जेएमएम में जाने की चर्चा चली थी. रविंद्र राय वर्तमान में बीजेपी के ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक थे और प्रदेश कार्यसमिति में बतौर सदस्य की भूमिका में थे.
बीजेपी के नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ हमें जिम्मेदारी दी गई है, उसे हम पूरा करने की कोशिश करेंगे. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उनकी कोई नाराजगी नहीं थी और जो भी नाराज होकर चुनाव मैदान में खड़े हुए हैं, उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की जायेगी. उन्होंने कहा कि 2014 में जितना हम सफल हुए थे उसे पार करने की कोशिश करूंगा. भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड को जन्म दिया है उसे बर्बाद नहीं होने देंगे.
इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविंद्र कुमार राय को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जताते हुए कहा है कि चूंकि प्रदेश अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं, वैसी स्थिति में संगठनात्मक कार्यों का निर्वाहन करने में परेशानी होती. इस वजह से उन्हें जिम्मेदारी दी गई है. संगठनात्मक कार्य का उनको अनुभव रहा है, जिसका फायदा पार्टी को मिलेगा. उन्होंने रविंद्र राय की नाराजगी और पार्टी द्वारा डैमेज कंट्रोल की कोशिश को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव में संगठनात्मक कार्य देखने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का यह फैसला उचित है.
2011 में रविंद्र राय बने थे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष