चरखी दादरी:पूरे ही देश में दशहरा धूमधाम से मनाया जा रहा है. हरियाणा के चरखी दादरी में भी विजयदशमी की धूम है. बस स्टैंड के पीछे ग्राउंड में 51 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है. वहीं, मेघनाथ और कुंभकरण के 40-40 फूट ऊंचे पुतले लगाए जा रहे हैं. कुछ ही देर में झांकियों के साथ तीनों पुतलों का दहन किया जाएगा. पुतले तैयार करने वाले कारीगरों का कहना है कि दो महीने की मेहनत से तैयार पुतलों का दहन होगा तो बुराई पर अच्छाई की जीत होने से दिल को सुकून मिलेगा.
आज होगा रावण दहन: दादरी के पुराना शहर क्षेत्र में काफी सालों से लगातार रामलीला का मंचन किया जा रहा है. लगातार नौ दिन तक रामलीला के अंतिम दिन दशहरा पर्व पर ग्राउंड में लीला का मंचन होगा. शाम को ग्राउंड में रावण, मेघनाथ व कुंभकरण के पुतलों का दहन होगा. इस पर्व को खास बनाने के लिए कमेटी की तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पुतले तैयार करने वाले कारीगर बताते हैं कि करीब दो महीने से पुतले तैयार किए जा रहे थे. पुतलों का दहन होगा तो दिल को सुकून मिलेगा, क्योंकि बुराई पर अच्छाई की जीत होगी.