करनाल: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला और कहा कि अरविंद केजरीवाल ने लोगों को झांसा देने का काम किया है.
बिजली के तारों के जंजाल जस की तस : दिल्ली में 2014 में बिजली की तारों के जो जंजाल बने हुए थे, वो आज तक ऐसे ही है. दिल्ली के सीएम इन तारों को तो आज तक हटा ही नहीं पाए. केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से जो भी वायदे किए थे, उनमें से एक भी वायदा पूरा नहीं किया. उसने कहा था मैं यमुना को स्वच्छ करूंगा. स्वच्छ करना तो दूर उसमें ओर भी ज्यादा गंदा पानी डाल दिया. हरियाणा से तो दिल्ली में स्वच्छ पानी जा रहा है, लेकिन जब दिल्ली से पलवल की तरफ यमुना जाती है तो वहां गंदा पानी आता है. ऐसे में सवाल उठता है कि केजरीवाल ने यमुना प्रोजेक्ट पर काम क्यों नहीं किया. एनजीटी भी दिल्ली सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना कर चुकी है.
कांग्रेस से भी बड़ा भ्रष्टाचारी है केजरीवाल : उन्होंने आगे कहा कि केजरीवाल बाते तो करते हैं, लेकिन काम नहीं करते. एक कहावत है हाथी के दांत खाने के कुछ ओर, और दिखाने के कुछ और. केजरीवाल भी ऐसे ही है. मंचों पर खड़े होकर अपनी ईमानदारी का बखान करता था, लेकिन यह तो कांग्रेस से भी बड़ा भ्रष्टाचारी निकला. केजरीवाल के घोटालों से कोई अनभिज्ञ नहीं है. दिल्ली की तिहाड़ जेल में रहना पड़ा, दिल्ली का मंत्रिमंडल तिहाड़ जेल के अंदर पड़ा है. अब दिल्ली के लोग केजरीवाल को बाहर का रास्ता दिखाने वाले है.
निकाय चुनाव के लिए हम तैयार : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मधुबन में बैठक के बाद करनाल स्थित भाजपा करणकमल कार्यालय में पहुंचे, जहां उन्होंने करनाल विधायक सहित कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव को लेकर हमारी पूरी तरह से तैयारी हो चुकी है. चुनाव की तारीख की घोषणा होना बाकी है.
हुड्डा पर ली चुटकी : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान कि तंत्र के कारण कांग्रेस चुनाव हारी है, इस पर मुख्यमंत्री नयाब सैनी ने हंसते हुए चुटकी ली और कहा कि यह तो पता नहीं की तंत्र से हारे हैं या लठ्ठ के कारण हारे हैं. कांग्रेस के अंदर उनका अपना ही तंत्र बज रहा था, इसलिए वो चुनाव हारे हैं.
इसे भी पढ़ें : करनाल में सीएम नायब सैनी ने ली डीसी-एसपी की बैठक, बोले- नशे को बढ़ावा देने वाले गानों पर निगरानी रखें, केजरीवाल पर जमकर बरसे सीएम