पटना:दशहरा हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है, यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. दशहरा का पावन त्यौहार पूरे देश में बड़ी धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. आज पटना के गांधी मैदान में विजयादशमी के मौके पर लगातार 69वां वर्ष है जब धू-धूकर रावण जलता नजर आएगा. इससे पहले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि बनकर आएंगे और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर कार्यक्रम के उद्घाटन करता होंगे.
80 फीट के रावण का दहन: रावण दहन को देखने के लिए गांधी मैदान में लाखों लोगों का जुटान होगा. जिसे नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है. इस बार गांधी मैदान में पुतलों की ऊंचाई 10 फीट बढ़ाई गई है. इस साल रावण 80 फीट, कुंभकरण 75 फीट और मेघनाद 70 फीट का बनाया गया है. बीच में रावण है और रावण के दोनों तरफ कुंभकरण और मेघनाथ हैं.
हनुमान लगाएंगे सोने की लंका में आग: शाम 5:00 बजे गांधी मैदान में भगवान राम की सेना पहुंचेगी. इसके लिए नागाबाबा ठाकुरबाड़ी से 4:00 बजे भगवान राम के सेना की शोभा यात्रा निकलेगी. शोभा यात्रा गेट नंबर 1 से एंट्री करेगी इसके बाद गांधी मैदान में उत्तर की तरफ तैयार किए गए दो मंजिला सोने की लंका और अशोक वाटिका में वानर सेना उत्पाद मचाएगी. हनुमान पूरी लंका में आग लगाएंगे और इसके बाद रावण दहन कार्यक्रम की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस दौरान आवाज वाले रंग-बिरंगे आसमान में पटाखे फटेंगे. इसके अगले दिन 13 अक्टूबर को नागाबाबा ठाकुरबाड़ी में भरत मिलाप होगा. साथ ही राजा रामचंद्र का राजतिलक होगा.