रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग फायर स्टेशन को प्रदेश के बेस्ट फायर स्टेशन के रूप में हुआ चुना गया है. 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर रुद्रप्रयाग फायर स्टेशन को बीस हजार रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा. दरअसल अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उत्तराखण्ड के स्तर से पूर्व में जारी किये गये कार्यालय ज्ञापन के क्रम में हर साल की शुरुआत से आखिर तक फायर स्टेशनों की कार्यक्षमता, कार्यदक्षता, रख-रखाव, अग्नि निवारण एवं अग्निसुरक्षा, जनजागरूकता, अग्निशमन एवं आपात कार्यों के प्रति उत्तरदायित्व जैसे कुल 43 मानक व बिन्दुओं के आधार पर फायर स्टेशनों की रैंकिंग व ग्रेडिंग की जाती है. इसी आधार पर बेस्ट फायर स्टेशन का चयन कर सम्मानित किये जाने की परम्परा शुरू की गई है.
उत्तराखण्ड राज्य के सभी 49 फायर स्टेशनों का इन सभी मानकों के आधार पर मूल्यांकन करने के बाद जनपद रुद्रप्रयाग के फायर स्टेशन रतूड़ा को पुलिस महानिदेशक के अनुमोदन के उपरान्त बेस्ट फायर स्टेशन के तौर पर चयनित किया गया है.
चयनित किये गये बेस्ट फायर स्टेशन को 26 जनवरी को पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड में आयोजित होने वाले गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस महानिदेशक द्वारा धनराशि बीस हजार रुपये का नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की जायेगी.