मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन में टुकड़ों में मिले शव की हुई पहचान, इस शहर की रहने वाली थी महिला, मिस्ट्री बनी मौत - woman body found in train - WOMAN BODY FOUND IN TRAIN

इंदौर में ट्रेन में जिस महिला का कटा हुआ शव बरामद हुआ था, उसकी पहचान हो गई है. मृतका महिला रतलाम के रेनमऊ गांव की रहने वाली मीराबाई थी. जो 7 से घर से गायब थी. मृतका की बहन ने हाथ पर बने हुए टैटू के आधार पर उसकी पहचान की है.

WOMAN BODY FOUND IN TRAIN
ट्रेन में टुकड़ों में मिले शव की हुई पहचान (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 20, 2024, 10:01 AM IST

Updated : Jun 20, 2024, 3:00 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रेन में महिला का कटा हुआ लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतका रतलाम के रेनमऊ गांव की मीराबाई है. जो 7 जून से घर से लापता थी. अज्ञात आरोपी ने हत्या कर शव के टुकड़े कर अलग-अलग ट्रेनों में रख दिए थे. 8 जून को इंदौर में ट्रेन से महिला का सिर और धड़ मिला था. वहीं, 10 जून को ऋषिकेश में मृतका के हाथ और पैर बरामद हुए थे. मामले की जांच कर रही जीआरपी इंदौर पुलिस ने जब आसपास के थाना क्षेत्र में महिला की गुमशुदगी की तलाश की तो मृतका की शिनाख्त हो गई. मृतका की बहन ने हाथ पर लिखे हुए नाम के आधार पर उसकी पहचान की है. हालांकि पुलिस इसमें परिजनों के डीएनए सैंपल लेकर डीएनए जांच भी करवा रही है.

इंदौर में टुकड़ों में मिला शव रतलाम की महिला का था (Etv Bharat)

6 टुकड़ों में मिला था महिला का शव

हत्या कर शव के टुकड़े अलग-अलग ट्रेनों में रखने के इस सनसनीखेज़ मामले में महिला की पहचान हो जाने के बाद अब पुलिस हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश में है. 6 टुकड़ों में मिला शव रतलाम जिले के रेनमऊ गांव की रहने वाली आदिवासी महिला मीराबाई का निकला. 37 वर्षीय मीरा शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. मृतिका की गुमशुदगी कि रिपोर्ट रतलाम के बिलपांक थाने में 7 जून को दर्ज करवाई गई थी. जबकि महिला मीराबाई का शव, इंदौर-नागदा-मऊ पैसेंजर ट्रेन और उज्जैनी एक्सप्रेस में अलग-अलग टुकड़े में मिला था. 8 जून को इंदौर ट्रेन में महिला का सिर और धड़ मिला था. जबकि 10 जून को ऋषिकेश में हाथ पैर मिले थे.

Also Read:

Last Updated : Jun 20, 2024, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details