इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर में ट्रेन में महिला का कटा हुआ लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतका रतलाम के रेनमऊ गांव की मीराबाई है. जो 7 जून से घर से लापता थी. अज्ञात आरोपी ने हत्या कर शव के टुकड़े कर अलग-अलग ट्रेनों में रख दिए थे. 8 जून को इंदौर में ट्रेन से महिला का सिर और धड़ मिला था. वहीं, 10 जून को ऋषिकेश में मृतका के हाथ और पैर बरामद हुए थे. मामले की जांच कर रही जीआरपी इंदौर पुलिस ने जब आसपास के थाना क्षेत्र में महिला की गुमशुदगी की तलाश की तो मृतका की शिनाख्त हो गई. मृतका की बहन ने हाथ पर लिखे हुए नाम के आधार पर उसकी पहचान की है. हालांकि पुलिस इसमें परिजनों के डीएनए सैंपल लेकर डीएनए जांच भी करवा रही है.
6 टुकड़ों में मिला था महिला का शव
हत्या कर शव के टुकड़े अलग-अलग ट्रेनों में रखने के इस सनसनीखेज़ मामले में महिला की पहचान हो जाने के बाद अब पुलिस हत्या करने वाले आरोपियों की तलाश में है. 6 टुकड़ों में मिला शव रतलाम जिले के रेनमऊ गांव की रहने वाली आदिवासी महिला मीराबाई का निकला. 37 वर्षीय मीरा शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. मृतिका की गुमशुदगी कि रिपोर्ट रतलाम के बिलपांक थाने में 7 जून को दर्ज करवाई गई थी. जबकि महिला मीराबाई का शव, इंदौर-नागदा-मऊ पैसेंजर ट्रेन और उज्जैनी एक्सप्रेस में अलग-अलग टुकड़े में मिला था. 8 जून को इंदौर ट्रेन में महिला का सिर और धड़ मिला था. जबकि 10 जून को ऋषिकेश में हाथ पैर मिले थे.
Also Read: |