रतलाम।बीते दिनों नागदा के रहने वाले पति-पत्नी अशोका होटल में आकर रुके थे. जहां दोनों के बीच देर रात विवाद हो गया. इसके बाद आरोपी पति ने महिला की हत्या कर दी. आरोपी आनंद भाटी गंभीर रूप से घायल गीता को अस्पताल ले जाने का कहकर होटल से निकला था. इसके बाद होटल संचालक हरीश पाहुजा ने अपने कर्मचारियों से कमरा साफ करवा कर खून से सनी चादर भी धुलवा दी.
एंबुलेंस में पत्नी का शव छोड़कर भागा आरोपी
दरअसल, मामला अज्ञात महिला का शव एंबुलेंस में छोड़कर भाग जाने का है. जो बाद में हत्या का निकला. 23 मई की रात एंबुलेंस चालक निलेश ने सालाखेड़ी चौकी पर पहुंचकर सूचना दी की आनंद भाटी नाम का व्यक्ति भोपाल से एंबुलेंस बुक कर अपनी पत्नी के शव को रतलाम लेकर आया था. जहां से वह फरार हो गया. मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने मृतका गीताबाई के शव को मेडिकल कॉलेज में रखवा कर आरोपी की तलाश शुरू की. पुलिस ने आरोपी को राउंडअप कर पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच की तो मामला हत्या का निकला.
ALSO READ : |