मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"यस सर और यस मैडम नहीं चलेगा, स्कूलों में बच्चे जय हिंद बोलें", रतलाम में मंत्री विजय शाह का फरमान - school students jay hind - SCHOOL STUDENTS JAY HIND

रतलाम जिले के सरकारी स्कूलों में अब उपस्थिति के दौरान यस सर यस मैडम नहीं चलेगा. अब बच्चों को जय हिंद बोलना होगा. इस बारे में रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह ने आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं. विजय शाह का कहना है "जय हिंद बोलने से देशभक्ति की भवना जागृत होती है."

school students jay hind
रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 7:45 PM IST

रतलाम।बुधवार को पहली बार जिले के दौरे पर पहुंचे मंत्री विजय शाह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान विजय शाह ने कहा "मैं जिले का प्रभारी मंत्री हूं मैं जो चाहूंगा वह होगा." प्रभारी मंत्री ने इस संबंध में स्कूलों में झंडावंदन एवं जय हिंद बोलने के संबंध में आदेश जारी किए जाने की बात कही. उनका कहना है "हम आदेश जारी करते हैं सिर्फ बयान नहीं देते." उन्होंने जय हिंद बोलने के बारे में आदेश जारी करने को कहा.

यस सर और यस मैडम नहीं चलेगा, स्कूलों में बच्चे जय हिंद बोलें (ETV BHARAT)

स्कूली बच्चे हाथ उठाकर बोलेंगे जय हिंद

रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह का कहना है "शासकीय स्कूलों में राष्ट्रगान के साथ झंडावंदन और यस सर यस मैडम नहीं बल्कि जय हिंद कहना होगा." बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा "अब स्कूलों में बच्चों को हाथ उठाकर जय हिंद कहना होगा. जिससे बच्चों में देश प्रेम की भावना जागृत होगी." वहीं जय हिंद से परहेज करने वालों और झंडावंदन नहीं करने वाले शासकीय कर्मचारियों को प्रभारी मंत्री ने चेतावनी भी दी. प्रशासन की बैठक के बाद प्रभारी मंत्री से संबंध में सवाल पूछे जाने पर कहा कि शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में झंडावंदन और जय हिंद बोलने को लेकर आदेश जारी किए जा रहे हैं.

ये खबरें भी पढ़ें...

'जो तिरंगे और राष्ट्रगान का अपमान करेगा उनकी...' मदरसों को लेकर मंत्री विजय शाह का बयान

दादा बूढ़े हो जाएं तो जहर दे दोगे? प्रभारी मंत्री तमतमाए तो कार्यकर्ता बुजुर्ग नेताओं के सम्मान में टूटे

क्लास में बच्चे रोटेशन से आगे-पीछे बैठेंगे

मंत्री विजय शाह ने कहा "इस मामले में कलेक्टरों को भी निर्देश दिए जा चुके हैं. सभी स्कूलों में बच्चों को क्लास रूम में रोटेशन प्रणाली के तहत आगे, बीच में और पीछे की बेंच पर बिठाया जाएगा." बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रभारी मंत्री ने ये बयान दिया. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी मीडिया के सवालों पर प्रभारी मंत्री ने अपनी बात को दोहराया और कहा "यह आदेश निजी हो या सरकारी सभी स्कूलों को मानना होगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details