रतलाम:मध्य प्रदेश के रतलाम जिले की मदीना कॉलोनी क्षेत्र में जुड़वा भाई-बहन की सनसनीखेज मौत के मामले में रतलाम पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. दोनों बच्चों को मां ने ही पानी की टंकी में डुबोकर मार दिया था. मामले की जानकारी किसी को ना लगे, इसलिए पिता ने बिना पोस्टमार्टम करवाए दोनों बच्चों के शवों को कब्रिस्तान ले जाकर दफना दिया था. 4 माह के जुड़वा भाई-बहन की लाश घर की पानी की टंकी में मिली थी. दोनों की संदिग्ध मौत पर पुलिस ने एसडीएम की अनुमति से शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम करवाया था.
वहीं पुलिस पूछताछ में मृतक बच्चों की मां मुस्कान ने बच्चों की हत्या करना कबूल किया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पति आमिर कुरैशी को साक्ष्य छुपाने के मामले में गिरफ्तार किया है.
रतलाम में शर्मिंदा मां की ममता (ETV Bharat) ऐसे हुआ खुलासा
रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 'बच्चों की संदिग्ध मौत के मामले का रहस्य सुलझाने के लिए पुलिस ने कब्रिस्तान पहुंचकर दोनों बच्चों के शव कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम करवाया. एसपी अमित कुमार और एफएसएल के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटना का रिक्रिएशन भी किया. जिसमें यह तथ्य सामने आया कि 4 माह के बच्चे दुर्घटनावश भी पानी की टंकी में गिर ही नहीं सकते. जब मृतक बच्चों के माता-पिता से अलग-अलग पूछताछ की गई, तो उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी मुस्कान ने बताया कि बच्चों की परवरिश करने में उसे सास और अपने पति आमिर का कोई सहयोग नहीं मिलता था. जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया है.'
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी (ETV Bharat) यह था मामला
रतलाम के मदीना कॉलोनी क्षेत्र में चार माह के जुड़वा बच्चों की घर में ही पानी की टंकी में डूबने से संदिग्ध मौत हो गई थी. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही दोनों बच्चों के शवों को कब्रिस्तान में दफना दिया था. माणक चौक थाना पुलिस को बुधवार शाम घटना की सूचना मिली कि मदीना कॉलोनी क्षेत्र में चार माह के जुड़वा भाई बहन की घर में ही पानी की टंकी में डूबने से संदिग्ध मौत हो गई. घर वालों ने उन्हें बिना पोस्टमार्टम करवाए दफना दिया है. जिस पर पुलिस ने बच्चों के पिता को थाने बुलाकर पूछताछ शुरु की.
मामला संदिग्ध पाए जाने पर पुलिस ने एसडीएम से परमिशन लेकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बाहर निकाला, जिससे मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस को इस मामले में बच्चों की मां पर हत्या का संदेह था. जो जांच और पूछताछ के बाद सच साबित हुआ. बहरहाल पुलिस ने आरोपी मां और पिता हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कुछ वर्ष पूर्व इनके एक अन्य बच्चे की मौत के मामले में भी पुलिस जांच में जुटी हुई है.