रतलाम: मध्य प्रदेश में देर रात आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई है. रतलाम और नरसिंहपुर जिले के एसपी बदले गए हैं. रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को एसपी रेल भोपाल और नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार को रतलाम जिले का नया एसपी बनाया गया है. रतलाम में गणेश स्थापना के दिन हुए उपद्रव के मामले में हिंदू संगठनों ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए गए थे. वहीं विभिन्न हिंदू संगठनों द्वारा एक युवक की लाठीचार्ज की वजह से संदिग्ध मौत के मामले में 11 सितंबर को ज्ञापन दिए जाने का मामला भी गर्माया हुआ था. इसके बाद मंगलवार की देर रात 3 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की गई.
3 आईपीएस अधिकारियों का तबादला
मंगलवार की देर रात मध्य प्रदेश शासन ने 3 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढ़ा को एसपी रेल भोपाल स्थानांतरित किया गया है. नरसिंहपुर एसपी अमित कुमार को रतलाम एसपी बनाया गया है. वहीं मृगाखी डेका को नरसिंहपुर एसपी बनाया गया है. रतलाम के नए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
ये भी पढ़ें: |