रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नवागत एसपी शहर की सड़कों पर पैदल निकल कर यातायात व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने एक दिन एक सड़क अभियान भी शुरू किया है, जिसके अंतर्गत यातायात में बाधा बन रहे अस्थाई अतिक्रमण और सामग्री हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है. गुरुवार को एसपी ने माणक चौक क्षेत्र में पैदल निकलकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया. एसपी ने माणक चौक थाने का निरीक्षण भी किया और स्थानीय लोगों और व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्या और सुझाव सुने. साथ ही उन्होंने व्यापारियों से यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव मांगे हैं.
तेज आवाज वाले हॉर्न पर हुई कार्रवाई
गुरुवार रात जब पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सड़क पर पैदल निकले तो उन्होंने यातायात डीएसपी और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि तेज आवाज करने वाले हॉर्न एवं साइलेंसर न लगे वाहनों पर कार्रवाई की जाए और हटाया जाए. इसके बाद राम मंदिर क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई. एसपी अमित कुमारने बताया कि ''आगामी त्यौहार नवरात्रि और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए पैदल घूमकर निरीक्षण कर रहा हूं. इसी दौरान दुकानदारों एवं आम राहगीरों से भी संवाद होता है. ट्रैफिक पुलिस को शहर के आंतरिक मार्गों पर भी एक दिन एक सड़क अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.''
ये भी पढ़ें: |