मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बनाई गजब की प्लानिंग, सड़क पर पैदल घूमकर किया ये काम - Ratlam SP Traffic System - RATLAM SP TRAFFIC SYSTEM

रतलाम में ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने एक दिन एक सड़क अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत एसपी अमित कुमार ने माणक चौक क्षेत्र में सड़क पर पैदल निकलकर निरीक्षण किया.

RATLAM SP TRAFFIC SYSTEM
रतलाम एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बनाई गजब की प्लानिंग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 27, 2024, 12:39 PM IST

रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम में बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए नवागत एसपी शहर की सड़कों पर पैदल निकल कर यातायात व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने एक दिन एक सड़क अभियान भी शुरू किया है, जिसके अंतर्गत यातायात में बाधा बन रहे अस्थाई अतिक्रमण और सामग्री हटाने की कार्रवाई भी की जा रही है. गुरुवार को एसपी ने माणक चौक क्षेत्र में पैदल निकलकर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया. एसपी ने माणक चौक थाने का निरीक्षण भी किया और स्थानीय लोगों और व्यापारियों से संवाद कर उनकी समस्या और सुझाव सुने. साथ ही उन्होंने व्यापारियों से यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव मांगे हैं.

तेज आवाज वाले हॉर्न पर हुई कार्रवाई

गुरुवार रात जब पुलिस अधीक्षक अमित कुमार सड़क पर पैदल निकले तो उन्होंने यातायात डीएसपी और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि तेज आवाज करने वाले हॉर्न एवं साइलेंसर न लगे वाहनों पर कार्रवाई की जाए और हटाया जाए. इसके बाद राम मंदिर क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की गई. एसपी अमित कुमारने बताया कि ''आगामी त्यौहार नवरात्रि और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए पैदल घूमकर निरीक्षण कर रहा हूं. इसी दौरान दुकानदारों एवं आम राहगीरों से भी संवाद होता है. ट्रैफिक पुलिस को शहर के आंतरिक मार्गों पर भी एक दिन एक सड़क अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.''

एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बनाई गजब की प्लानिंग (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

इंदौर में 10 साल का बच्चा संभाल रहा ट्रैफिक, अंदाज देख कायल हुए लोग, देखें वीडियो

शराब पीकर वाहनों को रोक रहा था युवक, 'खली' बनकर पहुंचे पुलिसकर्मी ने कर दिया कांड

रतलाम में सड़क पर पैदल घूम रहे पुलिस अधीक्षक अमित कुमार (ETV Bharat)

जिले के थानों का भ्रमण कर रहे हैं एसपी

गौरतलब है कि रतलाम एसपी अमित कुमार लगातार जिले के थानों का भ्रमण कर रहे हैं और स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्या और सुझाव प्राप्त कर रहे हैं. बुधवार रात भी एसपी ने स्टेशन रोड क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया था. पुलिस अधीक्षक ने शहर की बिगड़ी हुई यातायात व्यवस्था को प्राथमिकता में रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details