मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़कों पर देर रात पैदल निकले रतलाम एसपी, घूम घूमकर लोगों से लिया पुलिस के कार्यों का फीडबैक - SP AMIT KUMAR IN ACTION

रतलाम एसपी अमित कुमार मंगलवार रात पैदल ही शहर का निरीक्षण करने निकल पड़े, इस दौरान लोगों से मिली शिकायतों को उन्होंने गंभीरता से लिया.

SP AMIT KUMAR IN ACTION
जनता से लिया पुलिस के कामों का फीडबैक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 7:51 PM IST

रतलाम: जिले के एसपी अमित कुमार मंगलवार रात पैदल शहर का निरीक्षण करने के लिए निकले. उन्होंने माणक चौक और दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने आम लोगों से बातचीत की और स्थानीय लोगों की समस्याओं को गंभीरता से सुना. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली पर जनता से सीधे फीडबैक लिया. यातायात की व्यवस्था का जायजा लेने के लिए उन्होंने चौपाल लगाकर आम लोगों से संवाद किया.

फीडबैक मिलते कार्रवाई करने के निर्देश

दरअसल, एसपी अमित कुमार ने मंगलवार रात को शहर के बाजार क्षेत्र में पैदल निरीक्षण करने निकले थे. एसपी को पैदल देखकर कुछ लोग हैरान हुए तो कुछ लोगों को लगा कि शायद कोई घटना हुई है. फिर एसपी ने आम लोगों से उनकी समस्याएं पूछी तो बाजना बस स्टैंड के लोगों ने सड़क पर शराबियों की हरकतों के बारे में बताया. इसके बाद एसपी ने डीडी नगर थाना प्रभारी को इस मामले पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही एसपी अमित कुमार ट्रैफिक व्यवस्था देख नाराज हुए और इसमें भी सुधार करने का निर्देश दिया.

रतलाम एसपी ने शहर का किया निरीक्षण (ETV Bharat)

'आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने जनता से मिलती है मदद'

रतलाम एसपी अमित कुमार ने कहा, '' वे पुलिस और आम जनता के बीच संवाद बनाए रखना चाहते हैं, इसलिए वे जन चौपाल, पैदल निरीक्षण और स्कूल में जाकर जन संवाद कर रहे हैं. इसके पुलिस को अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं. खासकर शहर में नशे के कारोबार पर अंकुश और आपराधिक तत्वों पर कार्रवाई करने में पुलिस को आम जनता से महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details