मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी, ट्रैक्टर से पानी का टैंक ले जा रहा था शातिर, पुलिस ने चेक किया तो उड़े होश - Smuggling in pushpa movie style

पुष्पा फिल्म में दूध के टैंकर में चंदन की तस्करी का फॉर्मूला अब मध्य प्रदेश के तस्करों ने भी अपना लिया है. रतलाम की जावरा थाना पुलिस ने जब ऐसे ही एक टैंकर चालक को रोका तो टैंक के अंदर की चीजें देख उनके होश उड़ गए.

SMUGGLING IN PUSHPA MOVIE STYLE
पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 11:23 AM IST

रतलाम.पुलिस ने जब मुखबिर की सूचना के आधार पर ट्रैक्टर टैंक रुकवाया तो उसके अंदर से 220 किलो मादक पदार्थ डोडा चूरा छिपा हुआ मिला. तस्कर पुष्पा फिल्म की तरह डोडा चूरा पानी के टैंकर में छिपा कर ले जा रहा था. जावरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर मादक पदार्थ सहित ट्रैक्टर और टैंकर जब्त किया है.

पुष्पा फिल्म की तर्ज पर तस्करी (Etv Bharat)

क्या है पूरा मामला?

जावरा सीएसपी दुर्गेश आर्मो ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानों का पालन करते हुए जावरा थाना पुलिस ने डोडा चूरा के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है. सूचना के मुताबिक पुलिस ने रेस्ट हाऊस चौराहा पर घेराबंदी कर आरोपी अनिल पिता जगदीश राम विश्नोई उम्र 27 साल निवासी ग्राम हनुमान सागर जिला फलौदी राजस्थान को पानी के टैंकर में अवैध मादक पदार्थ के साथ पकड़ा है.

Read more -

खुद के जाल में फंसा चोर, पुलिस को सूचना देने में अति उत्साह दिखाना पड़ा भारी, लाखों का माल बरामद

इतनी है डोडा चूरा की कीमत

जावरा पुलिस के मुताबिक आरोपी अनिल मादक पदार्थों की तस्करी के लिए फिल्म पुष्पा की तरह पानी के टैंकर का इस्तेमाल करता था जिससे किसी को शक ना हो. बताया गया कि 220 किलो ग्राम डोडा चूरा की कीमत लगभग 4 लाख 40 हजार रु तक हो सकती है. एनडीपीएस की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को न्यायालय पेश कर आरोपी की सारी जानकारी जुटाई जा रही है. जावरा थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर डोडाचूरा के स्त्रोत और मादक पदार्थ तस्करी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details