ETV Bharat / state

BJP नेता पर चौकीदार को कार से कुचलने का आरोप, पुलिस ने दर्ज की FIR - BJP LEADER CRUSHES WATCHMAN

छतरपुर में बीजेपी नेता पर चौकीदार को कुचलकर मारने का आरोप लगा है. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर ली है.

BJP LEADER CRUSHES WATCHMAN
BJP नेता पर चौकीदार को कार से कुचलने का आरोप (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 10:29 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 10:35 PM IST

छतरपुर: जिले के गढ़ीमलेहरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने 70 साल के बुजुर्ग पूरन लाल श्रीवास को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना का आरोप बीजेपी नेता व जिला उपाध्यक्ष मणिकांत चौरसिया पर लगा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें सफेद रंग की फॉर्च्यूनर दिखाई दे रही है. मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता पर एफआईआर दर्ज कर ली है. जबकि बीजेपी नेता ने इन आरोपों को नकारा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बीजेपी नेता पर चौकीदार को कुचलने का आरोप

दरअसल, जिले के गढ़ा मलहरा में रहने वाले भाजपा नेता मणिकांत चौरसिया पर 69 साल के चौकीदार पूरन लाल की हत्या का आरोप है. बीजेपी नेता पर 69 वर्षीय पूरन लाल की कार से कुचलकर हत्या का आरोप लगा है. मृतक पूरन लाल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 'वह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर चौकीदारी कर रहा था. तभी भाजपा जिला उपाध्यक्ष मणिकांत चौरसिया ने अपनी फॉर्च्यूनर कार पूरनलाल पर चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया. घायल चौकीदार को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'

छतरपुर पुलिस ने दर्ज की FIR (ETV Bharat)

बीजेपी नेता पर एफआईआर दर्ज

वहीं गुस्साए परिजनों का आरोप है कि 'भाजपा नेता नशे में था और उन्होंने जानबूझकर पूरन लाल को टक्कर मारी है.' जब इस मामले में बीजेपी नेता मणिकांत चौरसिया से बात की तो 'उसने घटना में खुद और गाड़ी के होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त मैं नहीं था. मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. मैंने किसी को नहीं मारा, क्योंकि घटना के समय मैं घर पर था. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाली गाड़ी मेरी नहीं है. यह जांच का विषय है.' वहीं जब छतरपुर एसपी अगम जैन से बात हुई तो उन्होंने कहा 'गढ़ीमलहरा थाने में मणिकांत चौरसिया पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की गहन जांच जारी है.'

छतरपुर: जिले के गढ़ीमलेहरा थाना क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार कार ने 70 साल के बुजुर्ग पूरन लाल श्रीवास को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना का आरोप बीजेपी नेता व जिला उपाध्यक्ष मणिकांत चौरसिया पर लगा है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें सफेद रंग की फॉर्च्यूनर दिखाई दे रही है. मामले में पुलिस ने बीजेपी नेता पर एफआईआर दर्ज कर ली है. जबकि बीजेपी नेता ने इन आरोपों को नकारा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

बीजेपी नेता पर चौकीदार को कुचलने का आरोप

दरअसल, जिले के गढ़ा मलहरा में रहने वाले भाजपा नेता मणिकांत चौरसिया पर 69 साल के चौकीदार पूरन लाल की हत्या का आरोप है. बीजेपी नेता पर 69 वर्षीय पूरन लाल की कार से कुचलकर हत्या का आरोप लगा है. मृतक पूरन लाल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि 'वह शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर चौकीदारी कर रहा था. तभी भाजपा जिला उपाध्यक्ष मणिकांत चौरसिया ने अपनी फॉर्च्यूनर कार पूरनलाल पर चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया. घायल चौकीदार को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.'

छतरपुर पुलिस ने दर्ज की FIR (ETV Bharat)

बीजेपी नेता पर एफआईआर दर्ज

वहीं गुस्साए परिजनों का आरोप है कि 'भाजपा नेता नशे में था और उन्होंने जानबूझकर पूरन लाल को टक्कर मारी है.' जब इस मामले में बीजेपी नेता मणिकांत चौरसिया से बात की तो 'उसने घटना में खुद और गाड़ी के होने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि घटना के वक्त मैं नहीं था. मेरे खिलाफ साजिश की जा रही है. मैंने किसी को नहीं मारा, क्योंकि घटना के समय मैं घर पर था. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देने वाली गाड़ी मेरी नहीं है. यह जांच का विषय है.' वहीं जब छतरपुर एसपी अगम जैन से बात हुई तो उन्होंने कहा 'गढ़ीमलहरा थाने में मणिकांत चौरसिया पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की गहन जांच जारी है.'

Last Updated : Nov 28, 2024, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.