मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो का भीषण एक्सीडेंट, 1 की मौत और 6 घायल - RATLAM SCHOOL AUTO ACCIDENT

रतलाम जिले में सोमवार को स्कूली बच्चों से भरे ऑटो का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 6 घायल.

RATLAM SCHOOL AUTO ACCIDENT
रतलाम में स्कूली बच्चों से भरे ऑटो का भीषण एक्सीडेंट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 9, 2024, 5:51 PM IST

रतलाम: जिले में सोमवार को स्कूल बच्चों से भरे ऑटो और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में में एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि 4 बच्चे घायल हो गए. वहीं बाइक पर सवार 2 युवक भी गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना बाजना थाना क्षेत्र के कुंदनपुर रोड की है. जहां स्कूली बच्चों से भरा हुआ ऑटो बाजना की तरफ जा रहा था, तभी रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार बाइक ऑटो से जा भिड़ी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो दो से तीन पलटी खा गया. जिसमें चार बच्चे घायल हो गए, जबकि एक बच्चे ने इलाज के लिए बाजना लाते समय दम तोड़ दिया.

रतलाम में स्कूली ऑटो का एक्सीडेंट (ETV Bharat)

रतलाम एक्सीडेंट में 1 बच्चे की मौत

दरअसल, ग्रामीण अंचल में वाहन बिना रोक टोक तेज रफ्तार से फर्राटा भरते हैं. स्कूली वाहनों में भी नियमों के विरुद्ध अधिक संख्या में बच्चों को बैठाया जाता है. जिसकी कोई मॉनिटरिंग नहीं होती है. बाजना- कुंदनपुर रोड पर सोमवार को एक दुखद हादसा हो गया. जिसमें छात्र की मौत भी हो गई. ऑटो और तेज रफ्तार बाइक की टक्कर की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण घायलों को बाजना के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से उन्हें रतलाम रेफर कर दिया गया है. वहीं , एक छात्र की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई.

रॉन्ग साइड से आ रही थी बाइक

एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि "बाजना थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाइक सवार तेज गति में था और रॉन्ग साइड आकर उसने ऑटो को टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details