इंदौर।पश्चिम रेलवे के रतलाम रेलमंडल ने डॉ. अंबेडकर नगर महू से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए सप्ताह में तीन दिन सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन स्पेशल किराए के साथ चलाई जाएगी और इसकी बुकिंग भी शुरू हो रही है.
दोनों दिशाओं के लिए ट्रेन चलाई जाएगी
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक, इंदौर, महू और पश्चिम मध्य प्रदेश से बड़ी संख्या में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे, रतलाम मंडल ने डॉ. अम्बेडकर नगर से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के मध्य गाड़ी संख्या 09321/09322 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा, त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलने का फैसला किया है जो दोनों दिशाओं में कुल 12 फेरे लगाएगी. इस स्पेशल ट्रेने स्पेशल किराए के साथ चलेगी.
डॉ. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल
गाड़ी संख्या-09321, डॉ. अम्बेडकर नगर-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा स्पेशल ट्रेन 29 जून 2024 से 10 जुलाई 2024 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को डॉ. अम्बेडकर नगर से 10.30 बजे चेलेगी जो आगे इंदौर (10.55) बजे पहुंचेगी. इसके बाद देवास (11.40) बजे, उज्जैन (12.30), मक्सी (13.35), बेरछा (13.48), अकोदिया (14.20), शुजालपुर (14.34), कालापीपल (14.48) और सीहोर (15.15) बजे पहुंचेगी. इसके बाद गाड़ी संत हिरदाराम और भोपाल स्टेशन से होते हुए अगले दिन शाम चार बजे श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा पहुंचेगी.
श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-डॉ. अम्बेडकर नगर सुपरफास्ट स्पेशल