रतलाम: ट्रेनों को सही समय पर संचालित करने के मामले में रतलाम रेल मंडल को भारतीय रेलवे के 17 जोन के 68 मंडलों में पहला स्थान प्राप्त हुआ है. देश के टॉप 10 रेल मंडलों में पश्चिम रेलवे से रतलाम और अहमदाबाद रेल मंडल शामिल है. रतलाम रेल मंडल ने यह रैंक दूसरी बार हासिल की है. इसके पहले रतलाम रेल मंडल 2019 में पहले स्थान पर रहा था.
रतलाम मंडल को मिले 98.2% अंक
ट्रेनों का सही समय पर परिचालन एवं समय पालन के मामले में रतलाम मंडल को 98.2% अंक प्राप्त हुए हैं. अजमेर रेल मंडल 96.9 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा है . वर्ष 2024-25 के मौजूदा आंकड़ों के अनुसार यह रैंकिंग जारी की गई है. गौरतलब है की रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगमन और समय पर प्रस्थान के प्रबंधन के लिए रेलवे द्वारा कई डिपार्टमेंट के बीच कोआर्डिनेशन बनाया जाता है. वर्ष भर के यातायात प्रबंधन के आंकड़ों के आधार पर ही यह रैंकिंग तय होती है.
'रतलाम मंडल को देश में पहला स्थान'
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि "डीआरएम रजनीश कुमार के कुशल प्रबंधन में रतलाम रेल मंडल ने यह उपलब्धि हासिल की है. मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान के कुशल प्रबंधन के मामले में रतलाम मंडल को देश में पहला स्थान हासिल हुआ है. पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल ने 98.2 प्रतिशत समय पालन के साथ देश में अव्वल नंबर हासिल किया है. इस कार्य में उत्कृष्टता के लिए परिचालन, इंजीनियरिंग, सिग्नल, बिजली सहित अन्य संबंधित विभागों के मध्य कुशल समन्वय की आवश्यकता होती है. इस दौरान रेल मंडल में ट्रैक एवं अन्य मरम्मत कार्य के लिए ब्लॉक जारी करना, समय पर ब्लॉक समाप्त करना, ट्रेन मैनेजरों एवं लोको पायलटों का समुचित उपयोग एवं उचित मॉनिटरिंग भी बड़ी चुनौती होती है."