मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चाकू से फिर दहला रतलाम, आपसी रंजिश में बदमाशों ने युवक पर किये ताबड़तोड़ वार, मौत - ratlam murder case - RATLAM MURDER CASE

रतलाम में सरेआम एक युवक की हत्या से इलाके में सनसनी फेल गई. बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ चाकूओं से हमला कर दिया. सीने में चाकू लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है.

man stabbed to death in Ratlam
रतलाम में चाकूबाजी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 12:38 PM IST

रतलाम। रतलाम में बुधवार रात 23 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण आपसी रंजिश होना बताया जा रहा है. घटना सिलावटों का वास क्षेत्र की है. जहां मृतक प्रवीण घर से बाहर निकला तो 4-5 बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. प्रवीण ने भाग कर अपनी जान बचाने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया. प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अधिक खून बह जाने की वजह से डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया. मानक चौक थाना पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है.

रतलाम में चाकू मारकर युवक की हत्या (Etv Bharat)

घर से निकलते ही युवक पर अटैक

चाकू बाजी की यह घटना माणकचौक थाना के सिलावटों का वास बस्ती की है. जहां प्रवीण उर्फ पप्पू पिता सुनील रानवे की हत्या आपसी रंजिश में बदमाशों ने की है. मृतक के परिजनों ने बताया कि ''बुधवार शाम 6.30 बजे प्रवीण घर से पानी पीकर निकला था. तभी क्षेत्र के ही अनिकेत, विकास, कान्हा चौहान, आदित्य, आशु और रितेश ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. प्रवीण को सीने में चाकू लगे जिससे उसकी मौत हो गई. बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक पर सवार होकर आए थे.

Also Read:

रतलाम में 70 साल के बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, बेटे पर महिला को भगा ले जाने का शक - Ratlam 70 Years Old Man Murder Case

छिंदवाड़ा मर्डर केस, 8 दिन पहले जिस घर में बजी थी शहनाई वहां से एक साथ उठीं 9 अर्थियां - Chhindwara Murder Case Update

पिता और भाई की हत्या कर शव फ्रिज में ठूंसे, 72 दिन बाद किलर बेटी हरिद्वार से गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड फरार - Minor Girl Arrested From Haridwar

शादी में डांस करने की बात को लेकर हुई थी रंजिश

मृतक के परिजनों ने बताया कि विगत 13 मई को सैलाना में शादी में मोहल्ले के सभी लोग गए थे. वहां डांस करने के दौरान प्रवीण का आरोपी युवकों से विवाद हो गया था. बाद में रतलाम बंजली हवाई पट्टी पर भी इनका फिर विवाद हुआ और मारपीट हुई. जिसकी शिकायत प्रवीण ने थाना औद्योगिक क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसी रंजिश के चलते यह हत्या की गई है. मारणचौक थाने के थाना प्रभारी रंजीत सिंघार ने बताया कि ''हत्या के मामले में विकास उर्फ विक्या, अनिकेत, आदित्य, तीनों निवासी सिलावटों का वास एवं रितेश निवासी हिम्मत नगर रतलाम, आशु चावरे निवासी इंदौर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. माणक चौक थाना पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details