रतलाम।रतलाम में अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. रतलाम के औद्योगिक थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी प्रेमी संतोष राव और लाश ठिकाने लगाने में सहयोग करने वाले सलमान को गिरफ्तार किया है. बता दें कि रचना उपाध्याय 23 मई के दिन घर से लापता हुई थी. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी औद्योगिक थाने में दर्ज करवाई थी. इसके बाद 26 मई को पेटलावद थाना पुलिस ने उसका शव मिलने की सूचना रतलाम पुलिस को मिली.
अंतिम लोकेशन के आधार शुरू हुई जांच
शिनाख्त होने के बाद औद्योगिक थाना पुलिस ने इस मामले मे लास्ट सीन थ्योरी के आधार पर जांच की तो पता चला कि वह आखिरी बार संतोष राव नाम के व्यक्ति के साथ स्कूटी पर बैठकर गई थी. इसके बाद मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने आरोपी संतोष राव को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. हत्या का कारण महिला का किसी अन्य व्यक्ति प्रेम प्रसंग हो जाना था. जिससे नाराज होकर संतोष ने रचना उपाध्याय की गला दबाकर हत्या कर दी.
महिला के अन्य लोगों से भी संबंध
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के अनुसार "रचना उपाध्याय खाना बनाने और रसोई का काम करती थी. महिला शादीशुदा थी. इसी दौरान उसका संतोष राव नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था." मोबाइल कॉल के रिकॉर्ड के अनुसार महिला के अन्य लोगों से भी संबंध थे. जब रचना संतोष राव से मिलने गई तो किसी अन्य व्यक्ति से संबंध होने की जानकारी उसे लग गई और उसने गुस्से में आकर रचना का गला दबा दिया. संतोष को लगा कि वह बेहोश हो गई है. उसने पानी डालकर उसे होश लाने का प्रयास किया लेकिन रचना की मौत हो चुकी थी.