मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 2 ट्रेनें निरस्त 4 का बदला रूट, देखें लिस्ट - RATLAM 4 TRAINS ROUTE CHANGED

अयोध्या स्टेशन पर ब्लॉक कार्य के कारण रतलाम मंडल की 6 ट्रेनें प्रभावित हुए हैं, जिसमें से 4 पैसेंजर ट्रेनों की रूट बदली गई है.

Ratlam 4 Trains Route Changed 2 canceled
रतलाम मंडल से गुजरने वाली 2 ट्रेनें निरस्त, 4 की बदली रूट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 2:05 PM IST

Updated : Dec 23, 2024, 2:29 PM IST

रतलाम: उत्तर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल में ब्लॉक के कारण रतलाम रेल मंडल से गुजरने वाली 6 पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई है. रतलाम मंडल से गुजरने वाली 2 यात्री गाड़ियों को निरस्त किया गया है. वहीं 4 यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. रतलाम रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से उत्तर प्रदेश की तरफ यात्रा करने वाले यात्री असुविधा से बचने के लिए ट्रेनों के परिवर्तित रूट की जानकारी लेकर ही यात्रा करें.

ये ट्रेनें की गई निरस्त

27 दिसंबर 2024 व 03 जनवरी 2025 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद दरभंगा क्‍लोन स्पेशल को निरस्त कर दिया गया है. वहीं, 23 और 30 दिसंबर 2024 व 06 जनवरी,2025 को दरभंगा से चलने वाली ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा अहमदाबाद क्‍लोन स्‍पेशल को भी निरस्त किया गया है.

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • 23 और 30 दिसंबर 2024 व 06 जनवरी 2025 को गुवाहाटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस वाया जफराबाद, सुल्तानपुर और लखनऊ होकर चलेगी.
  • 25 दिसंबर 2024 व 01 जनवरी 2025 को कामाख्‍या से चलने वाली गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस वाया जफराबाद, सुल्तानपुर और लखनऊ होकर चलेगी.
  • 28 दिसंबर 2024 व 04 जनवरी 2025 को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस वाया जफराबाद, सुल्तानपुर और लखनऊ होकर चलेगी.
  • 29 दिसंबर 2024 व 05 जनवरी 2025 को मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया छपरा, गोरखपुर, गोंडा और बाराबंकी होकर चलेगी.

यह भी पढ़ें-

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने जानकारी देते हुए बताया, "ट्रेनों के आगमन एवं प्रस्थान की जानकारी यात्रीगण www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं."

Last Updated : Dec 23, 2024, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details