रतलाम: मंगलवार रात जोधपुर-इंदौर एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. यदि समय पर यात्रियों ने चेन पुलिंग नहीं की होती तो यह ट्रेन बर्निंग ट्रेन बन जाती. मंदसौर से रतलाम की तरफ आ रही इस यात्री गाड़ी में रसोई गैस लीक हो गई. ट्रेन के जनरल कोच में गैस की बदबू फैलने पर अफरा-तफरी मच गई. यात्रियों ने चेन खींचकर गाड़ी रुकवाई और सभी यात्री कोच से नीचे उतर गए. आरपीएफ के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.
यात्रियों ने चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन
यात्रियों के अनुसार कोई व्यक्ति गैस सिलेंडर लेकर जनरल कोच में चढ़ गया था. आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन रोकने के बाद संदिग्ध व्यक्ति की तलाश की, लेकिन वह ट्रेन रुकते ही टंकी फेंककर फरार हो गया. वहीं, यात्रियों की सूझबूझ से ट्रेन आगजनी का शिकार होने से बच गई है. यह घटना ढोढर से जावरा स्टेशन के बीच की है. जहां ढोढर स्टेशन पर जनरल कोच में बैठे यात्रियों को रसोई गैस की बदबू आ रही थी. जैसे ही ट्रेन आगे बढ़ी तो यात्रियों को गैस लीक होने की तेज गंध आने लगी. आग लगने के डर से यात्रियों ने चेन पुलिंग कर दी.
ये भी पढ़ें: |