रतलाम। आंधी-तूफान, ओला और बारिश के बाद एक बार फिर रतलाम सहित कई जिलों में तेज धूप का असर देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते दिनों मालवा सहित रतलाम में भी बारिश देखने को मिली थी. लेकिन फिर रतलाम में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह तापमान 42 डिग्री और उससे भी ऊपर पहुंच सकता है. मौसम विभाग ने गर्मी बढ़ने और लू चलने की आशंका व्यक्त की है.
हीट वेव की आशंका
रतलाम सहित पश्चिम मध्य प्रदेश के जिलों में आगामी 4 दिनों में पारा हाई पर जाने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. रतलाम में गुरुवार दोपहर 2:00 बजे तक तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया है. तेज धूप और गर्म हवाओं की वजह से पश्चिमी मध्य प्रदेश के रतलाम, मंदसौर और नीमच जिले में हीट वेव चल सकती है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लोगों को तेज धूप में बाहर नहीं निकलने से बचाव करना चाहिए और अगर धूप में निकलने रहे हैं तो पूरे इंतजाम के साथ निकलें.
ये भी पढ़ें: |