रतलाम। शहर में हवाला कारोबारी के यहां इनकम टैक्स के छापे के बाद जीएसटी की टीम शहर के आधा दर्जन से ज्यादा बीयर बार पर सर्वे के लिए पहुंची. जीएसटी टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद इन बार और रेस्टोरेंट पर जांच करने जीएसटी विभाग की टीम शुक्रवार को पहुंची. जीएसटी की टीम ने यहां बिल और रिकॉर्ड की जांच की. गौरतलब है की इनकम टैक्स की टीम ने 2 दिन तक चली कार्यवाही में हवाला कारोबारी के ठिकाने से डेढ़ करोड़ से अधिक कैश और अन्य रिकार्ड जब्त किए थे.
बीयर बार संचालकों में हड़कंप
दरअसल शुक्रवार शाम एक बार फिर शहर के बीयर बार संचालकों में हड़कंप मच गया. जब जीएसटी के 15 से अधिक अधिकारियों ने आधा दर्जन से अधिक बियर बार पर सर्वे की कार्यवाही शुरू की. शहर के पलाश बार एंड रेस्टोरेंट, फाइव एलिमेंट बार एंड रेस्टोरेंट, ममता बार और टकिला बार एंड रेस्टोरेंट पर जीएसटी विभाग के 15 से अधिक अधिकारी पहुंचे और सभी रिकार्ड खंगाले. देर रात तक चली इस कार्यवाही में जीएसटी विभाग की विशेष विंग ने ग्राहकों से लिए जा रहे 18 फीसदी जीएसटी के बिल और रिकॉर्ड की जांच की है.
Also Read: |