रतलाम:रेल मंडल के रतलाम इंदौर रेल मार्ग पर डेमू ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. इंदौर से रतलाम आ रही डेमू ट्रेन के इंजन के निचले हिस्से से आग की लपटें निकलने लगीं. धुंआ निकलते देख लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया. जिससे ट्रेन में सवार यात्री सुरक्षित बाहर निकलकर खेतों की ओर चले गए. इस दौरान स्थानीय लोगों और रेलवे के स्टाफ ने इंजन से उठ रही आग पर काबू पाया. घटना रुणीजा और प्रीतम नगर रेलवे स्टेशन के बीच हुई. ट्रेन में आग की सूचना मिलने पर रेलवे की एक्सीडेंट रिलीफ टीम और आसपास की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हालांकि इस हादसे की वजह से यात्री गाड़ियां भी प्रभावित हुई हैं.
ट्रेन के इंजन में लगी आग निकला तेज धुआं
इंदौर से रतलाम आ रही डॉ अंबेडकर नगर - रतलाम डेमू ट्रेन रुणीजा और नौगांव रेलवे स्टेशन के बीच हादसे का शिकार हो गई.ट्रेन के इंजन के पहियों के पास अचानक धुंआ और चिंगारियां निकलने लगी. जिसके बाद लोको पायलट ने यह देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. कुछ देर के लिए यात्रियों में अफरातफरी मच गई और यात्री अपना सामान लेकर पास के खेतों में चले गए. इसके बाद रेलवे स्टाफ और कुछ यात्री आग बुझाने में जुटे. आसपास की फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलवाया गया. जिसकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के अनुसार "रविवार की शाम 17.20 बजे ट्रेन नंबर 09347 डॉ अम्बेडकर नगर -रतलाम डेमू ट्रेन के आगे के हिस्से में आग लगने के चलते फायर ब्रिगेड को सूचित कर आग पर काबू किया जा चुका है. एवं किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है."