रतलाम: जावरा में बाइक सवार व्यक्ति और दो पुलिसवालों के बीच 30 अगस्त की शाम को झूमाझटकी हो गई. झड़प की घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया और नारेबाजी करने लगे. हंगामा बढ़ने और घटना का वीडियो सामने आने के बाद रतलाम पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.
ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर लगाया जाम
ये घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. जहां वाहनों पर चालानी कार्रवाई के दौरान अरनिया गुर्जर निवासी युवक की एसआई और एएसआई से बहस हो गई. जिसके बाद पुलिस वालों पर झूमाझटकी और मारपीट करने का आरोप पीड़ित व्यक्ति ने लगाया है. इस घटना की जानकारी के बाद कई ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और फोरलेन जाम कर दिया. पीड़ित व्यक्ति को रतलाम जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पीड़ित भारतीय जनता पार्टी का नेता बताया जा रहा है.
चालान बनाने के दौरान हुआ विवाद
दरअसल, मामला जावरा सिटी थाना क्षेत्र का है. जहां वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने आई अस्पष्ट नंबर प्लेट लगी मोटरसाइकिल को रोका. बाइक पर अरनिया गुर्जर निवासी युवक अपने परिजन के साथ सवार था. चालान बनाने की बात पर उसकी बहस एसआई हीरालाल परमार और एएसआई दशरथ माली से हो गई. मोबाइल से वीडियो बनाने की बात पर दोनों पुलिसकर्मी उस व्यक्ति पर भड़क गए और उसे पकड़ने के लिए दौड़े. इस दौरान देवी सिंह जमीन पर गिर गया. उसने पुलिस कर्मियों द्वारा मारपीट करने और पेट में लात मारने की बात कही.
ये भी पढ़ें: |