रतलाम:मौसम की दोहरी मार से किसानों की सोयाबीन की लागत मिलने की उम्मीद भी अब टूटने लगी है. किसानों को यदि सोयाबीन की एमएसपी ₹6000 प्रति क्विंटल मिल भी जाती है, तो प्रति बीघा उत्पादन कम मिलने और बारिश से खराब हुई सोयाबीन की गुणवत्ता की वजह से प्रति बीघा लागत भी नहीं निकल पाएगी. इसी वजह से किसान अब खराब हुई फसल का सर्वे करने और फसल बीमा की मांग प्रशासन से कर रहे हैं.
गौरतलब है की मध्य प्रदेश में सोयाबीन की फसल पर बीमारियों और अंत में अतिवृष्टि की दोहरी मार पड़ी है. वहीं, सोयाबीन की कम कीमत भी किसानों को परेशान किए हुए है.
किसानों की फसलें हुई खराब
सोयाबीन कृषक जगदीश चौहान का कहना है कि महंगी मजदूरी देकर सोयाबीन कटवाए थे, लेकिन अब खेतों में बड़ी सोयाबीन बारिश की वजह से अंकुरित हो गई है और क्वालिटी भी खराब हो गई है. अब हमारी फसल को अच्छे दामों पर कौन खरीदेगा. इसमें तो हमारी लागत भी नहीं निकल पाएगी.' एक अन्य किसान सुभाष धाकड़ने बताया कि 'प्रति बीघा सोयाबीन की खेती में 10 से ₹12000 का खर्च होता है. उत्पादन के नाम पर हमें दो से ढाई क्विंटल प्रति बीघा सोयाबीन मिल रही है. यदि सरकार ₹6000 प्रति क्विंटल एमएसपी दे भी देती है, तो भी किसानों को कोई फायदा होने वाला नहीं है. खराब हुई फसल का सर्वे करने की मांग अब किसान प्रशासन से कर रहे हैं.