रतलाम: जावरा और बड़ायला चौरासी स्टेशन के बीच एक डेमू ट्रेन सोमवार को 2 हिस्सों में बंट गई. डेमू ट्रेन रतलाम से चित्तौड़गढ़ जा रही थी. इसी बीच बड़ायला चौरासी रेलवे स्टेशन के पास डेमू ट्रेन को रास्ते में छोड़ इंजन आगे बढ़ गया. समय रहते दोनों स्टेशन पर सूचना दी गई और इंजन से ट्रेन को कनेक्ट किया गया. इस दौरान ट्रेन को वापस बड़ायला चौरासी स्टेशन पर लाया गया. जहां तकनीकी जांच पूरी करने के बाद ट्रेन को चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना किया गया है.
कपलिंग टूटने से हुई घटना
दरअसल, ट्रेन के इंजन का कपलिंग टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है. जिसकी वजह से ट्रेन 2 हिस्सों में बंट गई. जैसे ही ट्रेन झटके से अलग हुई तो ट्रेन में बैठे यात्रियों में हलचल मच गया. डेमू ट्रेन बड़ायला चौरासी स्टेशन से थोड़ी ही आगे बढ़ी थी कि इलेक्टिक इंजन को ट्रेन से जोड़ने वाला कपलिंग टूट गया और यह ट्रेन के डिब्बों को छोड़कर आगे निकल गया.