रतलाम:बीती रात रतलाम में एक चलती कार में आग लग गई. कार भाजपा नेता अशोक चौटाला की थी और वे उसमें परिवार सहित सवार थे. आग कार के अगले हिस्से में लगी थी. गनीमत रही कि समय रहते घटना का पता चल गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहां मौजूद लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया. इस कड़ाके की ठंड में चलती कार में अचानक आग लगने की घटना हैरान कर देने वाली है.
कार के बोनट से अचानक उठा धुंआ
घटना बुधवार देर रात रतलाम शहर स्थित कस्तूरबा नगर पर की है. भाजपा नेता अपनी पत्नी और बेटे के साथ कहीं जा रहे थे. कार उनका बेटा गौरव चला रहा था. कस्तूरबा नगर के मोड़ पर अचानक बोनट से धुंआ उठता देख गौरव ने गाड़ी रोक दी और तुरंत तीनों गाड़ी से बाहर आ गए. थोड़ी ही देर में बोनट से लपटें उठने लगीं. इससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय दुकानदारों ने पानी की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें और तेज भड़कती जा रही थीं, जैसे-तैसे आग बुझा ली गई.