मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता की बर्निंग कार, साथ बैठा था पूरा परिवार, सामने आया वीडियो - RATLAM BJP LEADER BURNING CAR

रतलाम में एक भाजपा नेता की चलती कार में अचानक आग लग गई. आग इंजन और बोनट एरिया में लगी थी.

RATLAM MOVING CAR CAUGHT FIRE
रतलाम में चलती कार में लगी आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 19 hours ago

रतलाम:बीती रात रतलाम में एक चलती कार में आग लग गई. कार भाजपा नेता अशोक चौटाला की थी और वे उसमें परिवार सहित सवार थे. आग कार के अगले हिस्से में लगी थी. गनीमत रही कि समय रहते घटना का पता चल गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहां मौजूद लोगों ने पानी डालकर किसी तरह आग को बुझाया. इस कड़ाके की ठंड में चलती कार में अचानक आग लगने की घटना हैरान कर देने वाली है.

कार के बोनट से अचानक उठा धुंआ

घटना बुधवार देर रात रतलाम शहर स्थित कस्तूरबा नगर पर की है. भाजपा नेता अपनी पत्नी और बेटे के साथ कहीं जा रहे थे. कार उनका बेटा गौरव चला रहा था. कस्तूरबा नगर के मोड़ पर अचानक बोनट से धुंआ उठता देख गौरव ने गाड़ी रोक दी और तुरंत तीनों गाड़ी से बाहर आ गए. थोड़ी ही देर में बोनट से लपटें उठने लगीं. इससे आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. स्थानीय दुकानदारों ने पानी की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन लपटें और तेज भड़कती जा रही थीं, जैसे-तैसे आग बुझा ली गई.

कार के बोनट से अचानक उठने लगा धुंआ (ETV Bharat)

अशोक चौटाला ने बताया कि, "चलती हुई कार में अचानक गाड़ी के अगले हिस्से में धुंआ दिखा. हम तुरंत कार रोककर बाहर निकल आए. समय रहते पता चल जाने से हादसा टल गया."

कार में आग न लगे, इसके लिए बरतें ये सावधानी

वाहनों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, खासकर इलेक्ट्रिक और एलपीजी-सीएनजी किट लगे वाहनों में आग लगने की संभावना सर्वाधिक होती है. इस तरह के हादसों से बचाव के लिए अपने वाहनों की समय-समय पर अधिकृत सर्विस सेंटर पर सर्विस करवाएं. अच्छी गुणवत्ता और बेहतर सेफ्टी फीचर वाले इलेक्ट्रिक वाहन ही खरीदें. कार में खुले तार या शॉर्ट सर्किट की स्थिति न बनने दें और न ही कोई ज्वलनशील पदार्थ कार के अंदर रखकर चले. इस अलावा इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करते समय सुरक्षा मानकों और निर्देशों का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details