रतलाम: मध्य प्रदेश में घोड़ारोज (नीलगाय) का आतंक अब खेतों से निकाल कर सड़क और हाइवे तक पहुंच गया है. जंगली जानवर सड़क पर राहगीरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. रतलाम में रविवार को नयागांव लेबड़ फोरलेन पर धौंसवास गांव के समीप एक बाइक सवार घोड़ारोज से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों ने उठाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया. जहां उसका उपचार किया गया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
नीलगाय से टकराकर बाइक सवार घायल
दरअसल, रविवार धौंसवास गांव के पास हाइवे की तरफ से आ रहे बाइक सवार से सड़क पर घोड़ारोज का झुंड टकरा गया. बता दें कि एक घोड़ारोज ने इतनी ऊंची छलांग लगाई कि वह बाइक सवार के सिर से टकरा गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार जमीन पर बेसुध होकर गिर गया. स्थानीय लोगों ने घायल बाइक सवार को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया.