मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पक्षियों के पुनर्वास की अनोखी मिसाल, घोंसले उजड़े तो जीव मैत्री परिवार ने बना दिया नया आशियाना - Ratlam Birds Unique Rehabilitation - RATLAM BIRDS UNIQUE REHABILITATION

1 जुलाई को रतलाम शहर में बारिश के दौरान एक बड़ा पेड़ गिरने से सैकड़ों पक्षियों के आशियाने नष्ट हो गए. ये जानकारी मिलते ही जीव मैत्री परिवार के सदस्यों ने पास में मौजूद एक बगीचे में इन पक्षियों के लिए रेडीमेड घोंसले लगाए.

Ratlam unique rehabilitation birds
रतलाम में पेड़ गिरने से बेघर हुए पक्षी तो जीव मैत्री परिवार ने किया कमाल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 5:31 PM IST

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में पशु-पक्षी प्रेमियों ने बेघर हुए पक्षियों के लिए नया घर बनाकर मानवता की मिसाल पेश की है. जीव मैत्री परिवार के लोगों ने पेड़ गिरने से बेघर हुए सैकड़ों बगुलों को नया आशियाना दिया है. शहरवासियों ने पक्षियों के लिए पेड़ों पर ही नए घरौंदे बनाकर उनका पुनर्वास किया है. दरअसल रतलाम के पोलो ग्राउंड के सामने एक पेड़ गिरने से ये सभी पक्षी बेघर हो गए थे.

रतलाम में पेड़ गिरने से बेघर हुए पक्षी तो जीव मैत्री परिवार ने किया कमाल (ETV Bharat)

पेड़ गिरने से बेघर हुए पक्षी

दरअसल, सोमवार को रतलाम शहर के पोलो ग्राउंड के पास एक पेड़ गिर गया. जिसमें हजारों की संख्या में पक्षी अपना घोंसला बनाये हुए थे. बारिश के दौरान गिरे इस पेड़ से बेजुबान पक्षियों के घरौंदे यहां-वहां बिखर गए. पक्षियों के छोटे बच्चे और अंडे जमीन पर पड़े हुए थे. राहगीरों और जीव मैत्री परिवार के लोगों ने इन बगुलों का रेस्क्यू किया और पास ही स्थित शिवपुर राज परिवार के बगीचे में पक्षियों के पुनर्वास के लिए रेडीमेड घोंसले लगाए.

पेड़ गिरने से बेघर हुए पक्षी (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

बिना पंख आसमान में उड़ान भरते हैं ये सांप, पीली और काली धारियां बताती हैं कितनी ऊंची लगाएंगे छलांग

सुहावने मौसम का लुत्फ लेने के लिए बिल से निकले नाग-नागिन, रोमांस का वीडियो वायरल

पक्षियों के पुनर्वास की अनोखी मिसाल

इन पक्षी प्रेमियों ने करीब डेढ़ सौ से अधिक पक्षियों को उनके बच्चों और अंडों सहित नए आशियाने में शिफ्ट किया है.आसपास के लोग और राहगीरों सहित स्थानीय पार्षद ने भी पक्षियों कि ऐसी दशा देखकर करुणा दिखाई और जीवदया प्रेमियों के साथ मिलकर इन नन्हे पक्षियों को उनके घोसलों में फिर से बसाया है. बहरहाल, रतलाम के पशु पक्षी प्रेमियों ने अपने स्तर पर ही पक्षियों के इस अनोखे रेस्क्यू और पुनर्वास को पूर्ण कर मानवता की मिसाल पेश की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details