रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम में पशु-पक्षी प्रेमियों ने बेघर हुए पक्षियों के लिए नया घर बनाकर मानवता की मिसाल पेश की है. जीव मैत्री परिवार के लोगों ने पेड़ गिरने से बेघर हुए सैकड़ों बगुलों को नया आशियाना दिया है. शहरवासियों ने पक्षियों के लिए पेड़ों पर ही नए घरौंदे बनाकर उनका पुनर्वास किया है. दरअसल रतलाम के पोलो ग्राउंड के सामने एक पेड़ गिरने से ये सभी पक्षी बेघर हो गए थे.
पेड़ गिरने से बेघर हुए पक्षी
दरअसल, सोमवार को रतलाम शहर के पोलो ग्राउंड के पास एक पेड़ गिर गया. जिसमें हजारों की संख्या में पक्षी अपना घोंसला बनाये हुए थे. बारिश के दौरान गिरे इस पेड़ से बेजुबान पक्षियों के घरौंदे यहां-वहां बिखर गए. पक्षियों के छोटे बच्चे और अंडे जमीन पर पड़े हुए थे. राहगीरों और जीव मैत्री परिवार के लोगों ने इन बगुलों का रेस्क्यू किया और पास ही स्थित शिवपुर राज परिवार के बगीचे में पक्षियों के पुनर्वास के लिए रेडीमेड घोंसले लगाए.
ये भी पढ़ें: |